'सीजफायर नहीं हो रहा खत्म, अफवाहों पर न दें ध्यान...', अफवाहों पर सेना ने तोड़ी चुप्पी, कहा, पाकिस्तान के साथ कोई बैठक नहीं हो रही

India-Pakistan Ceasefire: भारतीय सेना ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौते को समाप्त करने जैसी कोई बात नहीं हुई है और यह समझौता आज भी वैसा ही प्रभावी है जैसा पहले था। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि आज के दिन DGMO स्तर की कोई बैठक या बातचीत निर्धारित नहीं है।

Newstrack          -         Network
Published on: 18 May 2025 10:46 AM IST
सीजफायर नहीं हो रहा खत्म, अफवाहों पर न दें ध्यान..., अफवाहों पर सेना ने तोड़ी चुप्पी, कहा, पाकिस्तान के साथ कोई बैठक नहीं हो रही
X

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर भारतीय सेना ने स्थिति स्पष्ट की है। सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता आज समाप्त हो रहा है और DGMO स्तर पर बातचीत होने जा रही है। इन रिपोर्टों के चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।

सेना का बयान, सीजफायर जारी है

भारतीय सेना ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौते को समाप्त करने जैसी कोई बात नहीं हुई है और यह समझौता आज भी वैसा ही प्रभावी है जैसा पहले था। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि आज के दिन DGMO स्तर की कोई बैठक या बातचीत निर्धारित नहीं है।

अभी तक कोई समाप्ति तिथि नहीं

सेना के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मई को हुई डीजीएमओ बातचीत में संघर्षविराम बनाए रखने पर सहमति बनी थी। इस सहमति की कोई समाप्ति तिथि तय नहीं की गई थी। यानी यह समझौता फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए प्रभावी रहेगा।

मीडिया रिपोर्टों पर उठे सवाल

बीते कुछ दिनों से कुछ मीडिया चैनलों और पोर्टलों पर यह दावा किया जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की मियाद खत्म हो रही है और इसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक की तैयारी हो रही है। सेना के ताजा बयान से अब स्पष्ट हो गया है कि ये सभी खबरें निराधार हैं और वर्तमान में संघर्षविराम को समाप्त करने या समीक्षा करने जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story