TRENDING TAGS :
बीजेपी नहीं देगी साथ, तो प्रदेश में अकले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव: राजभर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी साथ देती है तो ठीक है, वरना प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। बता दें कि राजभर यूपी आरक्षण में कोटे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....सेना के जवानों के साथ अब कुत्ते भी रखेंगे घुसपैठ पर नज़र
पीएम मोदी की जनसभा में नहीं होंगे शामिल
इसके साथ राजभर ने कहा कि वह गाजीपुर में होने वाली पीएम मोदी जनसभा में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यक्रम में गांव-गांव ढिढोरा पिटवाया गया, लेकिन हमें नहीं बुलाया गया। इस बार हमने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में न जाने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें.....पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली बनीं पहली भारतीय
राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर शनिवार को मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान राजभर ने बीजेपी सरकार की कमियों को गिनाया। राजभर ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार का कारण एससी-एसटी एक्ट में संशोधन बना। जब सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किया था तो इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी। इसी कारण लाखों लोगों ने नोटा को चुना और बीजेपी हार गई।
यह भी पढ़ें.....रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने गौतम गंभीर को लिखा पत्र, यहां पढ़ें पूरा लेटर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


