TRENDING TAGS :
बस 25 मिनट का खेल! धड़कनें घट-बढ़ रही थीं, एक-एक पल मुश्किल था लेकिन फिर जो हुआ दुनिया भर में गूंजा; देखिए वीडियो
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 25 मिनट में देखिए क्या क्या हुआ।
Operation Sindoor: अक्सर दूर से देखने में सब आसान लगता है। देश में कुछ हो जाए तो लोग शीर्ष पद पर बैठे नेता और अधिकारियों को कोसने लगते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि आग उनके दिल में नहीं लगती है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हादसे में जिस तरह से आतंकियों ने कहा था कि 'जाकर मोदी को बता देना', आखिरकार उसी अंदाज में देश के प्रधानमंत्री ने जवाब भी दे दिया। जवाब ऐसा दिया कि पूरी दुनिया ने देख लिया। इस दौरान क्या हुआ और कैसे थे हालात सब कुछ जानिए।
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले का बदला ले लिया। सेना की ओर दी गई जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर मात्र 25 मिनट का था। सालों से पाकिस्तान में फैलाए जा रहे आतंक के इस मकड़जाल की कहानी हमारी सेना ने चंद पलों में तहस-नहस कर दिया। सेना ने सेटेलाइट के माध्यम से बना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा कि कैसे हमारे शूरवीरों ने घुसकर आतंकवाद को तहस-नहस किया। सेना की ओर से लिखा गया लक्ष्य 1- कोटली में अब्बास आतंकवादी शिविर। इसकी दूरी नियंत्रण रेखा (पीओजेके) से 13 किमी. है। लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देने के लिए तंत्रिका केंद्र। 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए प्रमुख प्रशिक्षण अवसंरचना। सेना ने इस तरह से आतंक के 9 ठिकानों को नस्ते-नाबूत किया है।
प्रधानमंत्री के कैसे बीतें 25 मिनट
दरअसल, ऐसी कार्रवाइयों की पीछे शीर्ष पर बैठे नेता से लेकर सेना के हर एक अधिकारी और सिपाही की अहम भूमिका होती है। ऑपरेशन को अंजाम भले ही सेना ने दिया लेकिन रणनीतिकारों और जिम्मेदारों के लिए भी ये घड़ी मुश्किल की होती है। सूत्रों की मानें तो करीब एक बजे जब ये कार्रवाई हुई तो प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री एक एक पल की जानकारी खुद ले रहे थे। इसके साथ साथ वह बार बार उनसे सवाल भी कर रहे थे। ऑपरेशन से जुड़े सभी मंत्रियों औऱ अधिकारियों की धड़कने मानों वेंटीलेटर पर पड़े मरीज की तरह थी।
महिलाओं से जब दिलवाया जवाब
पहलगाम हमले में आतंकियों ने चुन-चुन के हिंदुओं को निशाना बनाया। उनकी पत्नी जब सामने आयीं तो कहा कि तुम्हे नहीं मारेंगे तुम जाकर मोदी को बता देना। इस पर जब भारतीय सेना ने आंतकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए और करीब 90 दहशतगर्दों को मार गिराया। इस पर आज पीएम मोदी और सेना महिलाओं से जवाब दिलाया कि किस तरह से घुसकर आतंक को खत्म करने का काम शुरू किया है। जर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम की पीछे की कहानी बताई ही साथ ही स्ट्राइक की बारे में डिटेल दी।
लगातार हो रही थीं बैठकें
पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा था। सिंधु समझौता रद्द करने के साथ साथ व्यापारिक और आर्थिक चोट भी की गई। प्रधानमंत्री लगातार कभी सेना प्रमुख तो कभी एनएसए अजीत डोभाल, गृहमंत्री और रक्षामंत्री समेत सभी के साथ लगातार मीटिंग चल रही थी। ये तो तय था कि भारत 26 निर्दोषों की जान का बदला लेकर रहेगा। भारत ने यून समेत अमेरिका, रूस और जापान जैसे देशों के समर्थन देने के बाद कड़ा फैसला लेते हुए सख्त कार्रवाई की।