TRENDING TAGS :
IND-PAK मैच पर 'मुस्लिम शेर' ओवैसी का फूटा गुस्सा, पूछा- 26 जानें या पैसा?, बीजेपी को भी जमकर लताड़ा
IND vs PAK मैच को लेकर ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला। पूछा– क्या 26 भारतीयों की जान से पैसा ज्यादा कीमती है? पीएम और CMs को घेरा।
Asaduddin Owaisi
आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जिस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से सवाल किया, क्या आपमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना करने की हिम्मत नहीं है?
यही पाकिस्तान है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर गोलियों से भून डाला था। ओवैसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, आप लोग अब भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। क्या अगर आपकी बेटी का कत्ल हो जाता और उसके हाथों की मेहंदी भी न छूट पाती, तब भी आप क्रिकेट खेलते?
उन्होंने सवाल किया, रविवार को एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा, इससे कितना पैसा आएगा? 600-700 करोड़? क्या ये पैसा देश के सम्मान से ज्यादा अहम है? ओवैसी ने भाजपा पर फिर निशाना साधते हुए पूछा, अब भाजपा के नेता देशभक्ति की बातें करेंगे? मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं, जब आपने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो अब आप किसे महत्व दे रहे हैं? 26 भारतीय नागरिकों की जान को या फिर पैसे को?
ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को भी आड़े हाथों लिया, जिन्होंने कहा था कि वे नोटिस भेजकर लोगों को बाहर निकाल देंगे। ओवैसी ने कहा, हम अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं, लेकिन आपके सामने कभी सिर नहीं झुकाएंगे। हम अपनी इज्जत नहीं बेचेंगे।
भारत और पाकिस्तान के इस मैच पर सियासत गर्माई हुई है, जबकि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा, "रविवार को होने वाले मैच के लिए हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं।
हमें विश्वास है कि खिलाड़ी पूरी ताकत से जीत के लिए उतरेंगे और ये उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिनके साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन यह भारत सरकार की नीति है कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेला जाए, इसलिए हम इन मैचों से इंकार नहीं कर सकते।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!