Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने पानी रोकने के कदम को बताया जंग का ऐलान,भारत को कड़ा जवाब देने की गीदड़भभकी

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े तेवर से पाकिस्तान परेशान दिख रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 28 April 2025 9:13 AM IST
Pahalgam Terror Attack
X

Pakistan Information Minister Ataullah Tarar  (social media)

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े तेवर से पाकिस्तान परेशान दिख रहा है। पाकिस्तान के नेता लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब पाकिस्तान के एक और मंत्री ने भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत पर पाकिस्तान के आतंकियों को फंड और हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने की किसी भी कोशिश को जंग का ऐलान माना जाएगा और पाकिस्तान इसका पूरी मजबूती से जवाब देगा।

पानी रोकने का कदम युद्ध की घोषणा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत पांच बड़े फैसले लिए गए थे। मोदी सरकार के इस कदम के बाद पाकिस्तान में हड़कंप की स्थिति दिख रही है और नेताओं की ओर से अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। अब शहबाज शरीफ सरकार के मंत्री अताउल्लाह तरार भी इसमें कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में पानी की सप्लाई रोकने के किसी भी कदम को युद्ध की घोषणा मानेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से पानी रोकने की कोशिश को दुश्मनी में की गई करवाई माना जाएगा। पाकिस्तान भारत की किसी भी आक्रामकता का पूरी मजबूती से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम भारत की कार्रवाई को मूकदर्शक बनकर नहीं देखेंगे। तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता की रक्षा की है और उकसावे की किसी भी कार्रवाई के खिलाफ निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।

भारत पर लगाए बेबुनियाद आरोप

एक अखबार से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने भारत पर बेबुनियाद आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि भारत राज्य समर्थित आतंकवाद में सीधे तौर पर शामिल रहा है और हमारे पास इसके सबूत भी हैं। भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों को फंड और हथियार मुहैया कराए गए। तरार ने आतंकवाद में भारत की भूमिका का जिक्र करते हुए कुलभूषण जाधव का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने कुलभूषण यादव को गिरफ्तार नहीं किया होता तो यह तथ्य सबके सामने कभी नहीं आ पाता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। तरार ने कहा कि जब पाकिस्तान में जाफर ट्रेन कांड हुआ तो भारत की ओर से उसे घटना की कोई निंदा नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद में भारत के शामिल होने के बारे में सभी को जानकारी है। वह हमारी जमीन पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है और इसका हमारे पास पुख्ता सबूत भी है।

पाक नेता का अजीबो-गरीब बयान

इस बीच पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन कहा कि पाकिस्तान राजनीतिक रूप से भले ही विभाजित हो मगर राष्ट्र के रूप में हम पूरी तरह एकजुट हैं। अगर भारत की ओर से हमले की कार्रवाई की गई तो पाकिस्तान के सभी राजनीतिक दल देश के झंडे के नीचे पूरी तरह एकजुट दिखेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्य जो पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोगों का ये संबंध पाकिस्तान के साथ संभावित संघर्षों में भारतीय सेना के लिए स्थानीय समर्थन को जटिल बना सकता है। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि इन क्षेत्रों में निष्ठाएं साझा इतिहास और पहचान से प्रभावित होती हैं। उनका यह अजीबोगरीब बयान ऐसे समय में सामने आया है जब पहलगाम हमले को लेकर पूरे भारत में ज़बर्दस्त गुस्सा और आक्रोश दिख रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story