Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के हाथ का पहले सबूत दो, पहलगाम हमले में अब शाहिद अफरीदी कूदे,खून खौलाने वाला दिया बयान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार तीखी बयानबाजी की जा रही है।

Anshuman Tiwari
Published on: 27 April 2025 2:31 PM IST
Pahalgam Terror Attack
X

Shahid Afridi (Credit: Social Media)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार तीखी बयानबाजी की जा रही है। अब इस मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस आतंकी हमले को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। अफरीदी ने आतंकी हमले की निंदा करने की जगह भारत पर ही झूठ बोलने का बड़ा आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने से पहले भारत को इस संबंध में पुख्ता सबूत देना चाहिए। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने शर्मनाक और विवादित बयान दिया है। वे इससे पहले भी कश्मीर को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। अफरीदी ने भारतीयों का खून खौलाने वाला बयान ऐसे समय में दिया है जब भारतीय जांच एजेंसियों ने अपनी जांच में इस बात का खुलासा किया है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे।

पाकिस्तान पर आरोप पूरी तरह बेबुनियाद

पाकिस्तान हमेशा से आतंकी संगठनों और उनके सरगनाओं को पनाह देता रहा है। आतंकी घटनाओं के बाद भारत की ओर से पहले भी पाकिस्तान को कई पुख्ता सबूत सौंपे गए हैं मगर पहलगाम हमले के बाद क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने शर्मनाक बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी जांच के जल्दबाजी में पाकिस्तान को दोषी ठहरना किसी भी नजरिए से उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में पाकिस्तान का नाम लेने से पहले सबूत दिखाने चाहिए। इन सबूतों को पूरी दुनिया के सामने रखा जाना चाहिए। अफरीदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी मुल्क हैं और दोनों को एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से झूठा आरोप लगाए जाने से तनाव बढ़ता है और शांति प्रक्रिया को चोट पहुंचती है। हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से माहौल और खराब होगा।

बाद में बयान का बचाव करते दिखे अफरीदी

शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी ने कहा कि मेरा क्रिकेट और खेल की कूटनीति में गहरा विश्वास है और इसे लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए। यह मामला अभी हुआ है और भारत को सबूत के साथ सामने आना चाहिए। बाद में शाहिद अफरीदी अपने बयान का बचाव करते हुए दिखे। उन्होंने घटना को लेकर अफसोस जताया और कहा कि कोई भी धर्म हो,दहशतगर्दी को कोई भी सपोर्ट नहीं करता। दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने चाहिए और लड़ाई की कोई भी वजह नहीं है।

इस बीच पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर गुल फीरोजा का भी एक बयान वायरल हो रहा है। गुल फीरोजा का कहना है कि वे भारत में खेलने की इच्छुक नहीं हैं और अच्छा है कि आगामी महिला वनडे विश्व कप में उनकी टीम को एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को मिलेगा।

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का रिश्ता तोड़ने की मांग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और कुछ अन्य क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का रिश्ता पूरी तरह तोड़ लेने की बात कही है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारत फिलहाल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है। भारत ने हाल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और इसके बाद भारतीय टीम के मैच दुबई में आयोजित किए गए थे। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story