TRENDING TAGS :
Parliament Budget Session: उन्हें गरीबों की बात बोरिंग लगेगी - पीएम मोदी का राहुल गांधी पर करारा तंज
Parliament Budget Session: संसद के चालू बजट सत्र का आज चौथा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे।
Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेने को वह अपना सौभाग्य मानते हैं और इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम 2025 में हैं और 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ।" पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन को एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास और संकल्प का प्रतीक बताया, जो जनसामान्य को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नारे नहीं दिए, बल्कि गरीबों की सच्ची सेवा की है, जबकि पांच दशकों तक झूठे नारे दिए गए। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को इस सच्चाई को समझने का जज्बा नहीं है।
Live Updates
- 4 Feb 2025 6:40 PM IST
देश में 1 करोड़ गीग वर्कर: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम तेजी से अर्बनाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जरूरी है। उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत का उल्लेख किया और कहा कि भारत का फूड पैकेट हर डाइनिंग टेबल पर पहुंचना चाहिए। पीएम ने गीग इकोनॉमी की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए बताया कि देश में 1 करोड़ गीग वर्कर्स हैं और उन्हें ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने एमएसएमई सेक्टर के महत्व को भी बताया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान दे रहा है।
- 4 Feb 2025 6:32 PM IST
PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज: नेहरू के दौर में विदेश नीति के नाम पर खेल हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की भावना है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य मिले, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के कारण गरीबों और बुजुर्गों को आरोग्य सेवा में अड़ंगे डाल रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत 30,000 से अधिक अच्छे अस्पताल जुड़े हैं। विदेश नीति पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग विदेश नीति की आलोचना करते हैं, लेकिन सही जानकारी के लिए जॉन एफ कैनेडी और पंडित नेहरू की बातचीत की किताब पढ़ें। जब देश चुनौतियों से जूझ रहा था तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था, इस किताब के माध्यम से अब सामने आ रहा है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया, भारत महिला-नेतृत्व वाले विकास की ओर बढ़ रहा है। सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं का सामर्थ्य बढ़ा है, और अब तक सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है।
- 4 Feb 2025 6:21 PM IST
जाति की बातें करना कुछ लोगों के लिये फैशन: प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों के लिए जाति पर बात करना फैशन बन गया है। पिछले 30 वर्षों से ओबीसी सांसद ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिन लोगों को आज जातिवाद से लाभ होता है, उन्होंने तब ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और एससी, एसटी, ओबीसी को हर क्षेत्र में अधिक अवसर देने के लिए दृढ़ कदम उठाए। मैं सदन के माध्यम से नागरिकों से एक सवाल पूछता हूं - क्या कभी एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? और क्या कभी एसटी समुदाय के एक ही परिवार से 3 सांसद एक साथ हुए हैं? यह दिखाता है कि कुछ लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
- 4 Feb 2025 6:19 PM IST
तुष्टिकरण की बजाय संतुष्टिकरण का रास्ता अपनाया, बोले प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान का सम्मान करते हुए मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक खत्म किया, उन्हें समान अधिकार दिए। एनडीए सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए मंत्रालय बनाए, जैसे आदिवासी, पूर्वोत्तर और मत्स्य मंत्रालय। उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और एससी, एसटी, ओबीसी के लिए अधिक अवसर बढ़ाए। पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या कभी संसद में एक ही परिवार से तीन एससी या एसटी सांसद हुए हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर एससी, एसटी छात्रों के लिए अवसर बढ़ाए, जिससे डॉक्टरों की संख्या 10 साल में कई गुना बढ़ी। उन्होंने बताया कि हर योजना शत प्रतिशत लागू हो, जिससे किसी को भी उसका हक मिले। पीएम ने तुष्टिकरण की बजाय संतुष्टिकरण का रास्ता अपनाया, जो सामाजिक न्याय और संविधान का सम्मान है।
- 4 Feb 2025 6:03 PM IST
राहुल गांधी के 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में कुछ परिवारों ने अपने म्यूजियम बनाए थे, जबकि हमने पीएम म्यूजियम स्थापित किया। हम संविधान को सर्वोपरि मानते हैं और जहर की राजनीति नहीं करते। हम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाते हैं। अफसोस की बात है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं। वे न संविधान की भावना समझ सकते हैं, न देश की एकता। सात दशक तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को संविधान के अधिकारों से वंचित रखा गया, जो संविधान और वहां के लोगों के साथ अन्याय था। हमने आर्टिकल 370 की दीवार गिरा दी, अब वहां के लोगों को वो अधिकार मिल रहे हैं जो बाकी देशवासियों के हैं।
- 4 Feb 2025 6:00 PM IST
हम संविधान को जीते हैं: PM मोदी
पीएम मोदी ने संविधान की भावना को जीवित रखने पर जोर दिया, कहा कि हम वह लोग हैं जो संविधान को जीते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि गुजरात में 50 सालों के राज्यपाल के संबोधन को पुस्तक रूप में संकलित किया गया। 2014 में विपक्ष के बिना काम शुरू किया, फिर भी हमने संविधान की भावना से विपक्ष के नेताओं को सम्मिलित किया और उनका योगदान सुनिश्चित किया।
- 4 Feb 2025 5:57 PM IST
पीएम मोदी का AI और टिंकरिंग लैब्स पर जोर, देश में नई तकनीकी क्रांति की दिशा
पीएम मोदी ने संसद में कहा, हमने न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर को खोल दिया है, और इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभाव जल्द ही देश को मिलेंगे। AI, 3D प्रिंटिंग और वर्चुअल रियलिटी पर चर्चा के बीच हम गेमिंग में भी प्रयास कर रहे हैं, और हमारे लोग तेजी से काम कर रहे हैं। जब AI की बात होती है, तो कुछ लोग इसे फैशन के तौर पर अपनाते हैं, लेकिन मेरे लिए यह डबल AI है - एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरा एक्सप्रेशनल इंडिया। हमने स्कूलों में 10 हजार टिंकरिंग लैब शुरू की हैं, और आज इन लैबों से निकले बच्चे रोबोटिक्स में माहिर होकर लोगों को चकित कर रहे हैं। बजट में 50 हजार नई टिंकरिंग लैब्स बनाने का ऐलान किया गया है।
- 4 Feb 2025 5:48 PM IST
जो 21वीं सदी की बातें करते थे, वे 20वीं सदी की जरूरतें भी नहीं पूरी कर पाए: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आर के लक्ष्मण का एक कार्टून था, जिसमें एक हवाई जहाज ठेले पर रखा था और लोग उसे धक्का मार रहे थे। उस वक्त यह मजाक लगा, लेकिन समय के साथ यह सच साबित हुआ। यह कटाक्ष उस समय के प्रधानमंत्री पर था, जो जमीनी हकीकत से अनजान थे। "जो 21वीं सदी की बातें करते थे, वे 20वीं सदी की जरूरतें भी नहीं पूरी कर पाए" - पीएम मोदीराजीव गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग 21वीं सदी की बात करते थे, वे 20वीं सदी की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे। पीएम मोदी ने बताया कि जो काम 40-50 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वह अब उनकी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
- 4 Feb 2025 5:43 PM IST
2014 से पहले देशवासियों का जीवन छलनी था, हमने घाव भरे: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में इनकम टैक्स कम करके मिडिल क्लास की बचत बढ़ाने का काम किया गया है। 2014 से पहले देशवासियों पर ऐसे आर्थिक बोझ डाले गए कि उनका जीवन प्रभावित हुआ। पहले 2 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स माफी थी, अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगता। हमने बीच के कालखंड में भी लगातार ये किया है। घाव भरते गए अब बैंडेज बाकी था वो भी कर लिया।
- 4 Feb 2025 5:41 PM IST
बचाए गए लाखों करोड़ रुपये शीश महल बनाने में नहीं, बल्कि देश के विकास में लगाए - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इथेनॉल ब्लेंडिंग से किसानों के हाथ में एक लाख करोड़ रुपये पहुंचे हैं और घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता की सेवा में लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बचत शीश महल बनाने में नहीं, बल्कि देश के निर्माण में की है। पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 1.80 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में बताया है कि भारत की नींव कैसे मजबूत हो रही है। सड़कों, हाईवे, रेलवे और ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए ठोस आधार तैयार किया गया है।