TRENDING TAGS :
IMA में पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन, 401 कैडेट्स पास
कैडेट्स की पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें संबोधित करते हुए आर्मी स्टॉफ के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र पाल सिंह हीरा ने कहा कि क्षेत्र में बेहतरीन माने जाने वाले आईएमए में प्रशिक्षण लेना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की सेवा के लिए यहां सीखे गए कौशल का इस्तेमाल करें।
नई दिल्ली :
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) पासिंग ऑउट परेड का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 401 कैडेट्स पास हुए। इस कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गई।
क्या कहा आर्मी स्टॉफ के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ने?
कैडेट्स की पासिंग आउट परेड के बाद आर्मी स्टॉफ के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र पाल सिंह हीरा ने कहा कि क्षेत्र में बेहतरीन माने जाने वाले आईएमए में ट्रेनिंग लेना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें देश की सेवा के लिए यहां सीखे गए कौशल का इस्तेमाल करें।
सबसे अधिक यूपी से हैं कैडे्टस
-इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध और करगिल युद्ध सहित विभिन्न युद्धों में देश की सेवा करने में आईएमए के पूर्व प्रशिक्षितों के बारे में नरेंद्र पाल सिंह हीरा ने याद दिलाया।
-उन्होंने याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कैडेट्स को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
-देश के लिए हमेशा न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
-सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 77 कैडे्टस थे।
-हरियाणा से 46, उत्तराखंड से 29, बिहार से 28 और राजस्थान से 26 कैडेट्स हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!