Petrol-Diesel Price 29 April 2025: मंगलवार को क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट, टंकी फुल कराने से पहले जानिए आज का भाव

Petrol-Diesel Price 29 April 2025: तेल कंपनियों की ओर से रोजाना पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है।

Anshuman Tiwari
Published on: 29 April 2025 7:27 AM IST
Petrol-Diesel Price 29 April 2025
X

Petrol-Diesel Price 29 April 2025

Petrol-Diesel Price 29 April 2025: तेल कंपनियों की ओर से रोजाना पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है। ऐसे में मंगलवार 29 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट जारी कर दिया गया है। अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भराने के लिए जा रहे हैं तो आपको इन दोनों ईंधनों की नई कीमत के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में भले ही फेरबदल न किया गया हो मगर राज्य के स्तर पर मामूली फेरबदल जरूर दिख रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय की जाती हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। कच्चा तेल 66 डॉलर प्रति बैरल के रेट के ऊपर ट्रेंड कर रहा है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 67.71 प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 62.91 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर चल रहा था।

वैसे कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल मार्च महीने के दौरान दो-दो रुपए की कमी आई थी मगर उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय से यथास्थिति बनी हुई है। वैसे उपभोक्ताओं ने अभी भी दोनों की कीमतों में कमी की उम्मीद पाल रखी है।

इस तरह मिलेगी नई रेट की जानकारी

वैसे यदि कोई अपने शहर का लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल का रेट जानना चाहे तो वह घर बैठे अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी हासिल कर सकता है। अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

इसके बाद कंपनी की ओर से आपको मैसेज के जरिए अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी मिल जाएगी। अगर बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर अपने शहर के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

चार महानगरों में क्या हुआ बदलाव

तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल पुराने रेट पर ही मिलेगा। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर के पुराने रेट पर ही मिलेगा।

प्रमुख शहरों में आज का भाव

-नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.02 रुपये प्रति लीटर है।

-पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।

-लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।

-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।

-जयपुर में पेट्रोल 104.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.23 रुपये प्रति लीटर है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story