नौकरी का मौका: 12 लाख लोगों को रोजगार, 22 कंपनियां करेंगी ये बड़ा काम

कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। 12 लाख लोगों को रोजगार मिलने की तैयारी हो गयी। 22 भारतीय और इंटरनेशनल कंपनियों सरकार की 41,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) में दिलचस्पी दिखाई है।

Shivani
Published on: 1 Aug 2020 10:28 PM IST
नौकरी का मौका: 12 लाख लोगों को रोजगार, 22 कंपनियां करेंगी ये बड़ा काम
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। 12 लाख लोगों को रोजगार मिलने की तैयारी हो गयी। 22 भारतीय और इंटरनेशनल कंपनियों सरकार की 41,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से सम्बद्ध प्रोत्साहन योजना (PLI Scheme) में दिलचस्पी दिखाई है। कंपनियों ने मोबाइल फोन हैंडसेट के मैन्युफैक्चरिंग (manufacture mobile phones) का प्रस्ताव पेश किया है। पांच साल में 11 लाख करोड़ की इस स्कीम से भारत में बड़े रोजगार का मौका मिलेगा।

PLI स्कीम में 22 कंपनियों ने निवेश की जताई इच्छा

केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को सरकार की पीआईएल स्कीम में बड़े मौके की जानकारी देते हुए बताया कि 22 घरेलू और विदेशी कंपनियों ने पीआईएल स्कीम में दिलचस्पी जताई है। उन्होंने बताया की सरकार को इससे एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।

मोबाइल हैंडसेट के मैन्युफैक्चरिंग का दिया प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि इस योजना (PLI Scheme) से भारत के करीब 12 लाख रोजगार अवसरों का सृजन होगा। इनमें 3 लाख प्रत्यक्ष, 9 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर होंगे। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद बोले, 'इनमें करीब 11 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल विनिर्माण करने, करीब सात लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात करने के प्रस्ताव हैं। मैं आवेदन करने वाली कंपनियों का निजी तौर पर शुक्रिया अदा करता हूं।'

ये भी पढ़ेंः चीनी एप्स बंद करने के बाद भारत ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब क्या करेगा चीन?

इन विदेशी कंपनियों ने PLI स्कीम में जताई रूचि

जानकारी दी गयी कि कई विदेशी कंपनियों ने भी इसमें रूचि जाहिर की है। इनमें ताइवान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और ऑस्ट्रिया की कंपनियां शामिल हैं। कंपनियों में सैमसंग, फॉक्सकॉन होन हेई, राइजिंग स्टार, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन का नाम शामिल है। इनमे से कई कंपनियां जैसे फॉक्सकॉन होन हेई, विस्ट्रॉन, पेगाट्रॉन एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करते है।

12 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि विदेशी कंपनियों के लिए 15,000 रुपये या उससे अधिक कीमत के मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग की शर्त रखी गयी थी, जिससे उन्हें पीआईएल स्कीम का लाभ मिल सके। वहीं भारतीय कंपनियों के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गयी।

ये भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ चले पत्थर: उपद्रवियों ने मचाया तांडव, वाहनों को किया आग के हवाले

भारत की इन कम्पनियो ने किया आवेदन

इसके अलावा भारत की मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों में लावा, डिक्सन टेक्नोलॉजीस, भगवती (माइक्रोमैक्स), पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स, सोजो मैन्युफक्चरिंग सर्विसेस और ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स ने PLI के तहत आवेदन किया है।

चीनी कंपनियों ने नहीं किया आवेदन

अहम बात ये हैं कि इस योजना से चीन को अलग रखा गया है। दरअसल चीन की किसी भी कंपनी ने PLI स्कीम के तहत आवेदन नहीं किया है। इस बारे में प्रसाद ने जानकारी दी कि हमने किसी भी देश की कंपनियों को इन्वेस्ट करने से नहीं रोका लेकिन कंपनियों को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!