कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा... राजद पर जातीय दंगों का आरोप, भागलपुर में गरजे पीएम मोदी

Bihar Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पहले दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और राजद छोटी पिछलग्गू पार्टी है। लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद की उम्मीदवारी चोरी कर ली।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 6 Nov 2025 3:59 PM IST
कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा... राजद पर जातीय दंगों का आरोप, भागलपुर में गरजे पीएम मोदी
X

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि यह गठबंधन बिहार का हितैषी कभी नहीं हो सकता, क्योंकि ये दल सत्ता के स्वार्थ के लिए एक-दूसरे के साथ ही दगा कर रहे हैं। अभी ये सत्ता से दूर-दूर तक नहीं हैं, फिर भी एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हुए हैं।

राजद और कांग्रेस नाम के साथी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे तंज कसते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस नाम के साथी हैं, जबकि उनका असली काम एक-दूसरे को नीचे घसीटना है। पीएम ने पोस्टरबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि शहर में लगे राजद के पोस्टरों में कांग्रेस के नामदार की तस्वीर नहीं है, अगर कहीं है, तो बिना दूरबीन के देखना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नामदारों की रैलियों में भी राजद के नेताओं का नाम तक नहीं लिया जाता है, इन दोनों के बीच ऐसी छुआछूत मची है, वे एक-दूसरे की छाया से भी डरते हैं।

कांग्रेस पर अहंकार का आरोप

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पहले दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और राजद छोटी पिछलग्गू पार्टी है। लेकिन राजद ने कांग्रेस के अहंकार को चुनौती दी है, कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद की उम्मीदवारी चोरी कर ली। कांग्रेस के नामदार बहुत समय से गायब थे, उन्हें जबरदस्ती बिहार लाया गया है, वे उल्टा राजद को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो अपने साथियों के साथ ऐसा दगा कर सकते हैं, वे बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते।

राजद ने ही दिए जातीय दंगें

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान की बात करके बिहार के रेशम उत्पादकों, बुनकरों और कारीगरों को बड़ा फायदा मिलने का दावा किया है। पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर विनाश की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने बिहार के समाज को बांटने का काम किया। राजद ने राज्य को जातीय दंगों में झोंक दिया, तो कांग्रेस ने मजहबी दंगे करवाए। पीएम मोदी ने भागलपुर दंगों का दाग कांग्रेस के दामन से कभी न मिटने वाला बताया है।

बनारस और भागलपुर की तुलना

पीएम ने कहा आगे कहा कि इन्हीं दलों की कुनीतियों के कारण बिहार के नौजवानों को पलायन का अभिशाप सहना पड़ा, लेकिन एनडीए ने ठाना है, बिहार के नौजवान बिहार में ही काम करेगा, नाम करेगा। देश में बनारस और भागलपुर ही दो ऐसी जगहें हैं, जहां गंगा उत्तरवाहिनी होती है, और वह गंगा मैया का आशीर्वाद लेने भागलपुर आए हैं। सुशासन की सरकार में बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, जिससे वे भारी संख्या में उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं, वोटिंग के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।

इनपुट- आईएएनएस

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!