अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को PM मोदी की सौगात, पहला एयरपोर्ट समेत कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Haryana Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कल अंबेडकर जयंती पर हरियाणा दौरे पर होंगे।

Gausiya Bano
Published on: 13 April 2025 7:11 PM IST
pm modi haryana visit on ambedkar jayanti hisar rally updates
X

PM Modi Haryana Visit: 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा का दौरा करेंगे और विकास की नई राह की ओर कदम बढ़ाएंगे। दरअसल, अंबेडकर जयंती के मौके पर पीएम मोदी हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह राज्य को करोड़ों रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी 14 अप्रैल को सबसे पहले हिसार जाएंगे। यहां करीब 10:15 बजे पीएम मोदी हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे, जिसे शंख के आकार में बनाया जा रहा है। बता दें कि हरियाणा के इस टर्मिनल परियोजना की लागत 410 करोड़ रुपये से अधिक है। इन कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

हरियाणा एयरपोर्ट में मिलेंगी कई सुविधाएं

हिसार एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसमें यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन शामिल होगा। इसके अलावा हरियाणा एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए नियमित फ्लाइट्स शुरू होंगी। इससे हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

पीएम मोदी इन योजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिल रखेंगे। इसकी लागत 8,470 करोड़ रुपये होगी। इस योजना से हरियाणा की बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। इसके अलावा पीएम मोदी गौबरधन योजना के तहत यमुनानगर में एक बायोगैस प्लांट की नींव रखेंगे। इससे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, जो पर्यावरण के लिए बेहतरीन काम करेगा।

पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत 14.4 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसकी लागत 1,070 करोड़ रुपये है। इससे रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक कम होगा, दिल्ली से नारनौला की यात्रा में कम समय लगेगा और विकास होगा।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर जोरों पर हैं तैयारियां

पीएम मोदी के इन कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन ने भी सभी तैयारियां कर ली है। अब कल पीएम मोदी द्वारा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद हरियाणा विकास की तरफ कदम बढ़ाने के लिए तरफ बढ़ेगा।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story