TRENDING TAGS :
JD Vance-PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हुई मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जताई संतुष्टि
JD Vance-PM Modi Meeting: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जहां व्यापार, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई। टैरिफ को लेकर बनी सहमति पर अब सबकी नजरें हैं।
PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and family (Photo: Social Media)
JD Vance-PM Modi Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की और भारत-अमेरिका के बीच एक पारस्परिक लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई प्रगति का स्वागत किया। यह समझौता दोनों देशों की जनता के कल्याण पर केंद्रित है।
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की भी सराहना की। साथ ही, दोनों नेताओं ने आपसी रुचि के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और इन मुद्दों के समाधान के लिए संवाद और कूटनीति को आगे का रास्ता बताया।
उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिका प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत दौरे पर आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस को जनवरी में वॉशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा की याद दिलाई, जहां उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई सार्थक चर्चा का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि उस बातचीत ने "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" (MAGA) और "विकसित भारत 2047" की ताकतों को जोड़कर भारत-अमेरिका संबंधों की नई दिशा तय की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके परिवार को भारत में सुखद और उपयोगी प्रवास के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
चार दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचे जेडी वांस
भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उपराष्ट्रपति वेंस की यह पहली भारत यात्रा है। वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होने से पहले वे जयपुर और आगरा भी जाएंगे।
भारत सहित कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के बीच यह उच्च स्तरीय यात्रा हो रही है। अमेरिका ने व्यापार वार्ता की अनुमति देने के लिए अपने अधिकांश व्यापार भागीदारों पर नई टैरिफ दरों को 90 दिनों के लिए घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!