कनवेंशन सेंटर की रखनी थी नींव, पीएम मोदी ने चुना मेट्रो का सफर, और फिर...

sudhanshu
Published on: 20 Sept 2018 9:05 PM IST
कनवेंशन सेंटर की रखनी थी नींव, पीएम मोदी ने चुना मेट्रो का सफर, और फिर...
X

नई दिल्ली: दिल्ली में नये कंवेशन सेंटर की नींव रखने प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो से पहुंचे। मोदी ने धौला कुंआ से द्वारका तक मेट्रो से सफर किया। पीएम मोदी को अपने बीच मेट्रो में पाकर पब्लिक गदगद हो गई। कोई उनको हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहा था तो कोई उनके साथ सेल्फी खिंचाता नजर आया।

प्रोटोकॉल की नहीं की परवाह

पीएम मोदी को द्वारका के सेक्टर-25 में इंडिया इंटरनेशशल कंवेशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखनी थी। उन्होंने प्रोटोकाल की परवाह न करते हुए मेट्रो से सफर पूरा किया। पूरे रास्ते में लोग उनके साथ सेल्फी लेते रहे । उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया और फोटो ख़िचवाई।

इससे पहले भी मोदी पिछली जुलाई में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे के साथ मेट्रो में सफर कर चुके हैं। तब उन्होंने बाटनिकल गार्डेन से नोएडा तक का सफर किया था। उस समय मोदी सैमसंग के कारखाने का उद्घाटन करने गये थे।

25 हजार करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर

बताते चलें कि द्वारका सेक्टर-25 में इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सपो सेंटर का निर्माण होना है। इस काम्पलेक्स में एक्ज़ीविशन हाल, कनवेंशन सेंटर, रिटेल आउटलेट्स और आफिस थ्री, फोर, फाइव स्टार होटलों के तर्ज पर बनेंगे । इसमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही तरह के प्रोग्राम आयोजित होंगे। इस पर कुल 25,703 करोड़ रूपयें की लागत आएगी। इस बिल्डिंग का निर्माण नेशनल ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के नियमों के अंर्तगत होगा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!