PM मोदी ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, बताया- अद्वितीय नेता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक गोवा का निर्माता बताया है। ट्विटर पर मनोहर पर्रिकर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने लिखा, 'मनोहर पर्रिकर अद्वितीय नेता थे।

Dharmendra kumar
Published on: 17 March 2019 10:19 PM IST
PM मोदी ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, बताया- अद्वितीय नेता
X

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक गोवा का निर्माता बताया है। ट्विटर पर मनोहर पर्रिकर के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने लिखा, 'मनोहर पर्रिकर अद्वितीय नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक रहे पर्रिकर का हर कोई प्रशंसक था। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। उनके निधन से बेहद दुखी हूं।'

यह भी पढ़ें.....बिरला स्कूल में मनाया गया ‘जामबोरी चिल्ड्रेन्स कार्निवाल 2019’ दिया मिर्ज़ा रही मौजूद

अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे। उनके मिलनसार व्यक्तित्व और हर किसी से मिलने के स्वभाव के चलते वह सालों से प्रदेश के सबसे बड़े नेता थे। जनहित की उनकी नीतियों ने गोवा की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया।'



यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव : कानून व्यवस्था के तहत 1,80,787 लाइसेंसी शस्त्र जमा

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को याद करते हुए लिखा, 'भारत रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल का आभारी रहेगा। उनके रक्षा मंत्री रहते हुए भारत सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसलों का गवाह बना। पूर्व रक्षाकर्मियों के जीवन की बेहतरी के लिए उन्होंने काम किया था।'

यह भी पढ़ें.....जानिए मि. क्लीन मनोहर पार्रीकर के बारे में, जिसने IIT कर चुना राजनीति को

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!