TRENDING TAGS :
पीएम मोदी मालदीव के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल हो कर स्वदेश रवाना
नई दिल्ली: मालदीव के निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में आज यानि शनिवार (17 नवंबर) को शामिल हुए। इसके बाद शाम को वह वापस भारत के लिए रवाना हो गए। बता दें, मोदी का बतौर प्रधानमंत्री मालदीव का यह पहला दौरा होने वाला था। इसपर पीएम ने खुद ट्वीट कर ये कहा कि वह सालेह सरकार को भारत के उनके साथ काम करने को लेकर अपनी इच्छा से रूबरू करवाएंगे।
यह भी पढ़ें: ममता का फरमान, अब बंगाल में भी नहीं घुस पाएगी सीबीआई, लेनी होगी इजाजत
पीएम ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि मालदीव के साथ भारत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, संपर्क, मानव संसाधन विकास जैसे अहम विकास कार्यों पर काम करना चाहता है। उन्होंने आगे लिखा है कि हाल ही में मालदीव में हुए चुनावों ने न सिर्फ लोगों के लोकतंत्र को प्रदर्शित किया बल्कि बेहतर भविष्य की सामूहिक आकांक्षाएं भी उभरकर सामने आईं।
यह भी पढ़ें: फर्जी पासपोर्ट लेकर नेपाल से भागने की फिराक में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: बीजेपी की रथ यात्रा के बाद पश्चिम बंगाल में सब पवित्र कर देंगी दीदी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!