TRENDING TAGS :
मोदी की 'नीच' पर राजनीति, कहा- नीची जाति से हूं, इसलिए अय्यर बोले
सूरत: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उनको 'नीच' कहने के बयान को गुजरात की 'अस्मिता' और वहां के लोगों के गौरव से जोड़ कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने कहा, कि 'हां मैं नीची जाति का हूं, इसलिए मुझे नीच कहा जा रहा है। ये मुगलों की सभ्यता है।'
मणिशंकर का नाम लेकर मोदी बोले, कि 'कांग्रेस के एक बड़े नेता हैं जो मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे। विदेश में पढाई कर आए हैं, लेकिन पीएम के लिए कैसे शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए, ये पता नहीं।' मोदी ने मणिशंकर के इस बयान का फायदा उठाया और बार-बार कहा, कि 'हां मैं नीच इसलिए हूं, क्योंकि नीची जाति का हूं। अब गुजरात के लोगों को इस पार्टी को जवाब देना है, जो उनके बेटे को नीच कह रहे हैं।'
ये कहा था मणिशंकर ने
दिल्ली में डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर शुभारंभ के मौके पर नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी पर किए गए तंज पर कांग्रेस नेता मणिशंकर ने कड़ा 'रिएक्शन' दिया। उन्होंने कहा, 'मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।'
'बाबा साहब नहीं, बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे'
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, कि 'जो राजनीतिक दल बाबा साहब का नाम लेकर राजनीति करते हैं, उन्हें अब बाबा साहब नहीं, बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे हैं।' मणिशंकर ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी को चायवाला बताते हुए कहा था, कि 'उन्हें कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचनी चाहिए।' इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने भी लोकसभा चुनाव के के दौरान मोदी को नीच कहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!