TRENDING TAGS :
USISPF में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आत्मनिर्भर भारत के लिए काम कर रहे भारतीय
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस तीसरी सालाना समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना भाषण दिया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस तीसरी सालाना समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना भाषण दिया।
पीएम मोदी ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने यह भी बताया है कि ग्लोबल सप्लाई चेन सिर्फ लागत पर आधारित नहीं होनी चाहिए, बल्कि भरोसे पर आधारित होनी चाहिए।
'ग्लोबल सप्लाई चेन भरोसे पर हो आधारित'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को लागत आधारित ग्लोबल सप्लाई चेन को लेकर आगाह किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी ने यह भी बताया है कि ग्लोबल सप्लाई चेन सिर्फ लागत पर आधारित नहीं होनी चाहिए, बल्कि भरोसे पर आधारित होनी चाहिए। पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में दुनिया को चीन से आगाह किया, जिसकी लापरवाही से न सिर्फ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलाया, बल्कि उसने संकट में प्रभावित देशों को घटिया सामानों की सप्लाई भी की।
यह भी पढ़ें...चीन से टेंशन: भारत और रूस के बीच बड़ी डील, देश में बनेगा ये खतरनाक हथियार
पीएम मोदी ने कहा कि भारत विदेशी निवेश के लिए आकर्षक जगह बनकर उभरा है। अमेरिका से लेकर खाड़ी देशों तक तमाम देश हम पर विश्वास कर रहे हैं। अमेजॉन, गूगल जैसी कंपनियां भारत के लिए दीर्घकालिक नीतियों की घोषणा लान कर रही हैं।' इस दौरान उन्होंने जीएसटी और श्रम सुधारों की भी तारीफ की।
आत्मनिर्भर भारत बनाने की प्रतिबद्धता जताई
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में सामाजिक सुरक्षा, गरीबों की रक्षा को लेकर सरकार के उठाए कदमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने हर चीज को प्रभावित किया है, लेकिन 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को प्रभावित नहीं कर पाया है। भारत को विदेशी निवेश के लिए सबसे आकर्षक जगह बताया। उन्होंने अपील की कि आइए हमारे हमराह बनिए। साथ में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
यह भी पढ़ें...देश की इस सीक्रेट फोर्स ने ड्रैगन को किया हैरान, लद्दाख में छुड़ा दिए चीनी सेना के छक्के
भारत और अमेरिका को करीब ला रहा USISPF
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूएसआईएसपीएफ भारत और अमेरिका को करीब ला रहा है। जब 2020 की शुरुआत हुई तब क्या किसी ने कल्पना की थी वैश्विक महामारी सबको प्रभावित करेगी। यह हमारे पब्लिक हेल्थ सिस्टम, इकनॉमिक सिस्टम और धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हमें अपना फोकस क्षमताओं को बढ़ाने, गरीबों की सुरक्षा और नागरिकों के भविष्य के बेहतर बनाने पर होना चाहिए।
यह भी पढ़ें...बुरे फंसा चीन: इस फैसले के बाद जिनपिंग के खिलाफ हुए लोग, जल उठा इनर मंगोलिया
भारत में अवसर
विदेशी कंपनियों और विदेशी निवेश के लिए भारत में अवसरों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे कम टैक्स वाले देशों में शामिल है। 2019 में भारत में एफडीआई में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ जबकि उस दौरान वैश्विक एफडीआई में 1 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह हमारे समृद्ध कल का संकेत है। 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भर भारत के लिए काम कर रहे हैं।
भारत का उद्देश्य वैश्विक भलाई
पीएम मोदी ने फोरम को संबोधित करते हुए भारत ने फिर दिखाया है कि हमारा उद्देश्य वैश्विक भलाई है। अपनी जरूरतों के बावजूद हम दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। हमने लगातार जेनरिक दवाओं की सप्लाई की। इसके अलावा हम कोविड वैक्सीन पर रिसर्च को लेकर अग्रिम पंक्ति में रहे। आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य भारत को महज एक बाजार से मैन्यूफैक्चरिंग हब में बदलना है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!