मिशन हिमाचल: विकास के लिए दो इंजन मांगेंगे मोदी, राज्य सरकार की भी लगेगी क्लास!

पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार शिमला आ रहे है।वे परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे।पॉलिटिकल पंडित उनकी इस यात्रा को आगामी चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं।

Rishi
Published on: 26 April 2017 10:45 PM IST
मिशन हिमाचल: विकास के लिए दो इंजन मांगेंगे मोदी, राज्य सरकार की भी लगेगी क्लास!
X

Ved Prakash singh Ved Prakash singh

शिमला: पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार गुरूवार (27 अप्रैल) को शिमला आ रहे है। इस दौरान वे परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। पॉलिटिकल पंडित उनकी इस यात्रा को आगामी चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। देखा भी क्यों न जाए यही मोदी का स्टाइल है। जब उत्तर प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट भी नहीं शुरू हुई थी, तभी मोदी ने यूपी के बलिया जिले से उज्ज्वला योजना की शुरुवात की थी, इसका लाभ उन्हें वहां मिला। कमोबेश कुछ ऐसा वे हिमाचल में भी करना चाहते हैं। सस्ती हवाई यात्रा के तोहफे के साथ वे शिमला से नई सेब खरीद नीति का ऐलान भी कर सकते हैं। इस बारे में उन्होंने मंडी की रैली में आश्वासन दिया था। गौरतलब है कि सेब हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत आधार हैं।

यह भी पढ़ें .... अब ‘मिशन हिमाचल’ पर निकल रहे PM मोदी, शिमला पहुंच तोहफों से जीतेंगे दिल

बीते साल 27 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरदून में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि पहाड़ में विकास को दोगुनी रफ़्तार से आगे ले जाने की जरूरत है। इसलिए दो इंजन चाहिए। अपनी बात में वे कांग्रेस पर हमलावर होते हुए साफ़ कह रहे थे कि केंद्र में बैठी सरकार एक इंजन है। जो उत्तराखंड को आगे ले जाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन राज्य की सरकार उनके इरादों को कामयाब नहीं होने दे रही हैं।

यह भी पढ़ें .... जानिए स्थापना से लेकर आज तक कैसी है हिमाचल की पाॅलिटिकल हिस्ट्री …

ऐसा ही वह कुछ हिमाचल में भी कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार को केंद्र सरकार की योजनाओं में रोड़ा अटकाने वाली बता कर हिमाचल के विकास के लिए भी दो दोहरे इंजन की मांग कर सकते है। इसके लिए बीजेपी ने पृष्ठभूमि तैयार कर ली है। सही मायनों में कहा जाए तो आधा दर्जन केंद्र सरकार की मह्त्वाकांक्षी योजनाएं हैं। जिस पर अभी राज्य सरकार जमीन नहीं चिन्हित कर पाई है। ऐसे में मोदी वर्तमान सरकार को विकास की राह में रोड़ा अटकाने वाला बता सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें किन योजनाओं पर राज्य सरकार नहीं कर रही सहयोग

किन योजनाओं पर राज्य सरकार नहीं कर रही सहयोग

हिमाचल में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की माने तो केंद्र सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स, आईआईएम, हमीरपुर और चंबा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी हैं। जिसमें से मेडिकल कॉलेज के लिए बजट भी मंजूर हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार सभी संस्थानों के लिए अभी तक जमीन भी चिन्हित नहीं कर पाई हैं।

वीरभद्र सिंह पर ईडी का शिकंजा भी बनेगा मुद्दा

हाल ही में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा करप्शन के मामले में सीएम वीरभद्र सिंह पर हुई कार्यवाही और पूछताछ के बहाने भी सरकार को घेरने की कोशिश की जा सकती है। मोदी भले ही इस मुद्दे को छोड़ दें, लेकिन स्थानीय बीजेपी नेता इस मुद्दे को कतई छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है सस्ती हवाई सेवा के निहितार्थ

सस्ती हवाई सेवा के निहितार्थ

पीएम मोदी द्वारा शुरू की जा रही सस्ती हवाई सेवा के शिमला में बहुत मायने हैं। देखा जाए तो हिमाचल की राजधानी शिमला देश का ख्याति प्राप्त पर्यटन स्थल है। शिमला में एयरपोर्ट होने के बाद भी यहां से हवाई सेवाएं नहीं है। जबकि यहां के लोग हवाई सेवाओं को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।

यह भी पढ़ें .... मोदी ने ही हिमाचल में बनवाई थी BJP सरकार, इस बार भी उन पर ही है पूरा दारोमदार

यहां के लोगों को देश के दूसरी जगहों पर जाने के लिए खतरनाक पहाड़ी रास्तों से लंबा सफ़र तय करना पड़ता है। हवाई सेवाएं शुरू होने से यह समस्या खत्म हो जाएगी। अभी तक लोग चाहकर भी इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते थे। इसके अलावा हवाई सेवाएं शुरू हो जाने से शिमला के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में सरकार के इस कदम को आगामी चुनावों में आसानी से भुनाया जा सकता है।

यह आर्टिकल वेद प्रकाश सिंह ([email protected]) द्वारा लिखा गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!