Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
यूपी में अब राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू- कह रही हैं माया
लखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए प्रदेश में जातिवादी, साम्प्रदायिक घटनाओं के बाद अब राजनीतिक हत्याओं का भी दौर शुरू हो गया है, यह उसी का दुष्परिणाम है कि बीएसपी के कर्मठ साथी राजेश यादव (भदोही) की इलाहाबाद में गोली मारकर हत्या की गयी है।
मायावती ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि राजेश यादव इसी बार भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधानसभा का आमचुनाव लड़े थे। उनकी हत्या ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, विधायक दल के नेता लालजी वर्मा और वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया है। यह प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के साथ न्याय दिलाने का भरोसा दिलायेगा। उन्होंने सरकार से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि दशहरा व मुहर्रम के दौरान भी करीबन एक दर्जन से अधिक जिलों में तनाव व हिंसा की वारदातें हुईं हैं, जो अपराध-नियंत्रण के मामले में योगी सरकार की विफलता साबित करती है। बीजेपी-शासित राज्यों में कट्टरवादी साम्प्रदायिक व जातिवादी तत्वों द्वारा सरकारी संरक्षण में हर स्तर पर आपराधिक कृत्य किया जा रहा है। इसकी वजह से समाज में जातिवादी, साम्प्रदायिक व राजनीतिक तनाव का माहौल है। परिणाम है कि गुजरात में बीजेपी की यात्रा के दौरान ही दलित युवकों को जुल्म-ज्यादती का शिकार बनाकर एक दलित युवक की कल नृशंस हत्या कर दी गयी।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!