पाकिस्तान पर बड़े एक्शन की तैयारी, रक्षा मंत्री से आर्मी चीफ की मुलाकात, फिर राजनाथ ने पीएम मोदी से की गहन चर्चा

India-Pakistan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान दिल्ली में राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर काफी तेज गतिविधियां चल रही हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 28 April 2025 12:41 PM IST (Updated on: 28 April 2025 1:04 PM IST)
India-Pakistan News
X

India-Pakistan News

India-Pakistan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान दिल्ली में राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर काफी तेज गतिविधियां चल रही हैं। दिल्ली में चल रही गतिविधियों को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन होने का संकेत माना जा रहा है। सोमवार को सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई और इसके बाद राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक चर्चा हुई।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के पाकिस्तान से पैदा हुए टकराव पर चर्चा की है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों नेताओं की बैठक में क्या फैसला लिया गया है। पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री लगातार वरिष्ठ सैन्य अफसरों से चर्चा करने में जुटे हुए हैं। मोदी सरकार की ओर से पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए जा चुके हैं। इनमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का फैसला भी शामिल है।

रक्षा मंत्री से आर्मी चीफ की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आज सुबह पहले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने मुलाकात की। रक्षा मंत्री की आर्मी चीफ से यह मुलाकात साउथ ब्लॉक में हुई। जानकारों का मानना है कि इस बैठक के दौरान पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ी तल्खी पर चर्चा की गई है। एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।

सीडीएस ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का मुकाबला करने के संबंध में लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी थी। जानकार सूत्रों का कहना है कि आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने भी रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान सेना की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।

आर्मी चीफ ने पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था और माना जा रहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्री को वहां की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच अहम बैठक

आर्मी चीफ से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक गहन मंत्रणा हुई है और रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को ताजा हालात के बारे में जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन और सैन्य गतिविधियों की जानकारी दी है।

दरअसल पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपना रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी अधिक बड़ी सजा देने की बात कही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि आतंकियों और आतंकी संगठनों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

मोदी सरकार ले रही है ताबड़तोड़ एक्शन

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली से लेकर बॉर्डर तक हाई अलर्ट की स्थिति दिख रही है। पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में ज़बर्दस्त गुस्सा दिख रहा है और लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर देशवासियों की ओर से आतंकियों और आतंकी संगठनों के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ऐसे में भारत की ओर से बड़ी तैयारी के संकेत मिल रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार की ओर से लगातार पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों को देश छोड़ने का फरमान सुनाने के साथ ही सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया गया है।

अब मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले यूट्यूब चैनलों को भी देश में ब्लॉक कर दिया है। दूसरी ओर कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 10 आतंकियों के मकान ब्लास्ट के जरिए उड़ाए जा चुके हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story