TRENDING TAGS :
Good News: तेल कीमतों में बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 रुपए तो डीजल 2.91 रुपए सस्ता
नई दिल्ली: नववर्ष की शुरुआत के मौके पर आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का ऐलान किया है। अब पेट्रोल प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल 2.91 रुपए सस्ता हो गया है।
ये नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इसमें राज्य लेवी शामिल नहीं है। यानी स्थानीय लेवी को शामिल करने पर कटौती अधिक होगी।
तेल कंपनियों पर कटौती का था दबाव
दरअसल, कंपनियों ने ये फैसला कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद लिया है। बता दें, कि तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की वजह से तेल कंपनियां15 जनवरी से कीमतों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं।
क्रूड कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट आई
एक महीने में क्रूड की कीमतों में करीब 13 फीसदी की गिरावट आई है। 23 फरवरी को क्रूड ऑइल 55 डॉलर प्रति बैरल था, जो 23 मार्च को गिरकर 48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसके अलावा रुपए में भी मजबूती आई है। पिछले पखवाड़े में रुपया 60 पैसे मजूबत हुआ है। इससे तेल कंपनियों को निर्यात पर कम खर्च करना पड़ा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!