TRENDING TAGS :
Priyanka Gandhi: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गाँधी की बड़ी जीत, 4 लाख वोटो से चल रही आगे
Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गाँधी बड़े वोटों के साथ जीत दर्ज करती दिखाई दी रही है।
Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह से काउंटिंग जारी थी। जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गाँधी वाड्रा वहां से अपनी बढ़त बनानी शुरू कर देती है। वहीँ प्रियंका गाँधी के मकाबले सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे रहते हैं। काउंटिंग के करीब आधे घण्टे के अंदर प्रियंका गाँधी ने 51000 से पूरी बढ़त बना ली थी। वहीं शाम होते होते ये आंकड़ा लाखों तक पहुँच गया। खबर लिखे जाने तक प्रियंका गांधी 4 लाख से ज्यादा वोटो के साथ जीत रही है। प्रियंका गांधी की ये जीत वायनाड में कांग्रेस की बड़ी जीत मानी जा रही है। वोटों के मामले में प्रियंका गाँधी ने राहुल गाँधी को भी पीछे छोड़ दिया है।
बीजेपी प्रत्याशी नव्या हरिदास पीछे
वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं। अब तक उन्हें 610944 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 206978 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है। उसकी उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 107971 वोट मिले। प्रियंका गांधी 403966 वोटों से आगे चल रही हैं।
राहुल गाँधी ने छोड़ी वायनाड सीट
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने रायबरेली और वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से दोनों जगह पर उन्होंने जीत हासिल हुई थी। बाद में उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी जिसकी वजह से उन्होंने रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला किया था। जिसकी वजह से अब केरल के वायनाड पर उपचुनाव हो रहा है और वहां से कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी वाड्रा को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वायनाड सीट से प्रियंका गाँधी पहली बार राजनीति में कदम रखी है और उन्हें वहां से बम्पर जीत भी मिली। वायनाड सीट हमेशा से कांग्रेस के लिए खास रही है। इस सीट को कांग्रेस की पुश्तैनी सीट भी मानी जाती है। प्रियंका गाँधी की जीत से अब ये तो साफ़ हो गया कि कांग्रेस को इस सीट से हराना बेहद कठिन है।