प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे पर सस्पेंस खत्म, राहुल के साथ कल से उतरेंगी रायबरेली-अमेठी में

aman
By aman
Published on: 16 Feb 2017 8:57 PM IST
प्रियंका गांधी के चुनावी दौरे पर सस्पेंस खत्म, राहुल के साथ कल से उतरेंगी रायबरेली-अमेठी में
X

नई दिल्ली ब्यूरो: कांग्रेस ने आखिरकार गुरुवार (16 फरवरी) को प्रियंका गांधी के यूपी में चुनाव प्रचार को लेकर सस्पेंस ख़त्म किया। उल्लेखनीय है कि प्रियंका के चुनाव प्रचार को लेकर कई दिनों से असमंजस की स्थिति थी।

प्रियंका गांधी चौथे चरण में रायबरेली में सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगेंगी। प्रियंका के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कल से बहन प्रियंका के साथ साझा रैलियों और रोड शो में शिरकत करेंगे।

सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने

बता दें कि अमेठी व रायबेरली में सीटों का सही तालमेल न होने से इन दोनों ही लोकसभा सीटों क्रमशः रायबरेली की उंचाहार तथा सरनी व अमेठी की गौरीगंज और अमेठी की चार सीटों पर सपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

..तो फजीहत से बच रही थी प्रियंका

कांग्रेस के एक अहम सूत्र ने स्वीकार किया कि प्रचार में दोनों अहम दलों के एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने से पैदा हुई फजीहत से बचने के लिए ही प्रियंका का चुनावी दौरा जानबूझकर टाला जा रहा था। हालांकि प्रियंका गांधी ने तय किया है कि उनका चुनाव प्रचार मात्र रायबरेली अमेठी तक ही सीमित रहेगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खब ...

डिंपल के साथ प्रचार का कोई प्लान नहीं

सपा की इस मांग को प्रियंका ने फिलहाल पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है कि वे सपा सांसद डिंपल यादव के साथ यूपी के कुछ क्षेत्रों में साझा प्रचार करें। कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा।

'ये साथ पंसद है' का उड़ सकता है मजाक

कांग्रेस में इस बात को लेकर गंभीर संकट है कि यदि प्रियंका सपा उम्मीदवारों के खिलाफ चार चुनाव क्षेत्रों में उतरे उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगी तो इससे यूपी को 'ये साथ पंसद है' का दोनों दलों के नारे का भारी मजाक उड़ेगा। हालांकि कांग्रेस और सपा दोनों ने हाल में यह दावा किया था कि जहां एक-दूसरे के विरोध में प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं वहां सर्वे के आधार पर मजबूत उम्मीदवार के पक्ष में कमजोर उम्मीदवार को बिठाने की कोशिश हो रही है। लेकिन अभी तक कोई भी उम्मीदवार मैदान से हटने को तैयार नहीं है।

सोनिया भी उतर सकती हैं मैदान में

10 जनपथ के सूत्रों ने यह भी बताया है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से सोनिया रायबेरली और अमेठी में एक या दो दिन का सीमित प्रचार कर मतदाताओं से कांग्रेस-सपा गठबंधन को जिताने की अपील करेंगी।

जारी ...

स्मृति ईरानी ने ली थी चुटकी

प्रियंका के अमेठी-रायबरेली में प्रचार से कन्नी काटने के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दो दिन पहले चुटकी लेते हुए कहा था कि 'गांधी नेहरू परिवार ने इन दोनों ही चुनाव क्षेत्रों में कोई विकास के काम नहीं किए, इसलिए जनता के सवालों से किनाराकसी करने के लिए ही प्रियंका चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं।'

बता दें कि रायबेरली में 24 तारीख को चौथे चरण में जबकि अमेठी में उसके बाद पांचवे चरण में वोटिंग होनी है। प्रियंका का करीब एक सप्ताह का चुनावी दौरा होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!