TRENDING TAGS :
मितरों ! PNB है नीरव मोदी के सच्चे भरोसे का प्रतीक, है न
मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक बोले तो शार्ट में पीएनबी, आजकल बड़ी चर्चा में है। जितनी चर्चा उसके घोटाले की है उतनी ही उसके विज्ञापन की भी हो रही है। बड़ा ही धांसू भावुक टाइप विज्ञापन बनवाया था बैंक वालों ने विराट कोहली के साथ। लेकिन ये नीरव मोदी है न उसने सब गुड़ गोबर कर दिया। अब लोग मजे ले रहे हैं बैंक के। हमने भी लिए हैं...
ये देखिए हमने कैसे लिए मजे
ये तो हमने लिए मजे। लेकिन पीएनबी वालों ने 16 फरवरी को दिल्ली एनसीआर के अखबारों में एक एड दिया था। जो विज्ञापन कम मौज ज्यादा लग रहा है। जैसे वो ऑफर दे रहा हो की आप भी मौज ले लो।
आप भी देखिए
इसमें जो टैगलाइन लिखी है 'कब तक रहेंगे आप दूसरों की शर्तों पर?'...इसे गौर से पढ़िए। लग रहा है न मोदी की बात हो रही है। अरे वो वाला मोदी जो बैंक का हजारों करोड़ लेकर फुरर हो गया। बैंक ने उसको बिना शर्त, बिना आधार, बिना केवयसी जबर लोन दे दिया। जबकि हमारे आप जैसे जब बैंक जाते हैं लोन के लिए, तो मैनेजर साहेब ऐसा मुहं बनाते हैं जैसे हम लोन नहीं उनकी बिटिया का हाथ ही मांगे ले रहे हैं।
वैसे हमारे सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली वाला एड बैंक जल्द ही हटाने वाला है ताकि आगे और कोई फजीहत न ही जाए।
�
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!