TRENDING TAGS :
ISI और बब्बर खालसा की पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, दो टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 13 आतंकी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को राज्य की शांति और स्थिरता के खिलाफ सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है ताकि और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
Terror Plot Foiled in Punjab (Photo: Social Media)
पंजाब पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और गाड़ियां बरामद की गई हैं। डीजीपी गौरव यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।
पहला टेरर मॉड्यूल: फ्रांस से ऑपरेट, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार पहला मॉड्यूल फ्रांस में बैठे BKI के मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता द्वारा संचालित किया जा रहा था। अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने इस मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप हैं।
इनके पास से जो हथियार बरामद हुए हैं, वो किसी बड़े हमले की तैयारी की ओर इशारा करते हैं। बरामदगी में शामिल हैं:
- एक लोडेड RPG लॉन्चर
- 2.5 किलो के दो IED
- 2 हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर
- 2 किलो RDX और रिमोट कंट्रोल
- 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 34 कारतूस
- एक वायरलेस सेट
इनके खिलाफ UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
दूसरा टेरर मॉड्यूल: ग्रीस से ऑपरेट, 9 गिरफ्तार
दूसरा टेरर मॉड्यूल भी बब्बर खालसा और आईएसआई की मिलीभगत से ग्रीस से ऑपरेट हो रहा था। इसे पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी हरविंदर रिंदा के निर्देश पर जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां चला रहा था।
इस मॉड्यूल के तहत बटाला से 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बरामदगी में शामिल हैं:
- एक RPG लॉन्चर
- बेरेटा और ग्लॉक पिस्टल सहित दो हथियार
- 10 कारतूस
- तीन वाहन
इन पर भी UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बड़ा झटका
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को राज्य की शांति और स्थिरता के खिलाफ सक्रिय अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही है ताकि और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
अमेरिका में हिरासत में लिया गया आतंकी हैप्पी पासिया
इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका में आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने उसे पकड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पासिया ने हाल ही में पंजाब में 14 से अधिक आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है। वह बब्बर खालसा का एक प्रमुख कमांडर है और ISI का भरोसेमंद एजेंट माना जाता है।