×

कतर के अमीर पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ कर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खुद पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 17 Feb 2025 8:23 PM IST (Updated on: 17 Feb 2025 8:28 PM IST)
कतर के अमीर पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ कर किया स्वागत
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खुद पहुंचकर उनका अभिनंदन किया। कतर के अमीर 17 और 18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर आए हैं, और इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस दौरे की जानकारी दी थी।

थानी की भारत यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह यात्रा हमारी बढ़ती और मजबूत साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।" मंत्रालय ने यह भी बताया कि कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मंत्रालय ने बयान में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी 17-18 फरवरी 2025 को भारत की राजकीय यात्रा करेंगे।" यह कतर के अमीर का भारत का दूसरा राजकीय दौरा होगा, जो पहले मार्च 2015 में हुआ था। विदेश मंत्रालय के अनुसार, "18 फरवरी 2025 को कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मू उनके सम्मान में भोज भी आयोजित करेंगी। इसके साथ ही कतर के अमीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर गहन वार्ता करेंगे।"

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story