TRENDING TAGS :
भाजपा चाहे जितना भी परेशान कर ले, झुकेंगे नहीं : राबड़ी देवी
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी उनके परिवार के सदस्यों को कितना भी परेशान कर ले, वे न टूटेंगे और न झुकेंगे।
ये भी देखें:सनातन संस्था का बयान- गौरी की हत्या में हम शामिल नहीं
राबड़ी देवी ने कहा, "सभी लोग मिलकर हमारे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। हमारे परिवार को एक लाइन में खड़ा करके गोली भी मार दी जाएगी, तब भी हम झुकने वाले नहीं हैं।"
ये भी देखें:नर्मदा के घाट पर 50 महिलाओं के साथ मेधा का सत्याग्रह शुरू
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मिलकर हमारे परिवार को परेशान करने में लगे हैं, लेकिन हमलोग सभी परेशानी झेलने को तैयार हैं।"
ये भी देखें:PM B’day Special: लखनऊ में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 67 किलो का चढ़ेगा लड्डू
बिहार के भागलपुर में हुए सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में उचित तरीके से मामले की जांच संभव नहीं है।
राबड़ी ने कहा, "हमारे साथ बिहार की जनता है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!