TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने साधा ममता पर निशाना, कहा- प.बंगाल में नहीं हुआ विकास
मिदनापुर: पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में न तो राज्य में विकास हुआ और न शिक्षा का स्तर बढ़ा है। केवल टीएमसी का सिंडीकेट राज है। राहुल गांधी बुधवार को पूर्वी मिदनापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
किया कांग्रेस का बचाव
राहुल गांधी ने अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला मामले में कांग्रेस का बचाव करते हुए गुजरात के पेट्रोलियम घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में बहुत बड़े पेट्रोलियम घोटाले का मामला सामने आया है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पांचवें और छठे चरण की वोटिंग 30 अप्रैल और 5 मई को होनी है। 19 मई को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!