TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी के 'वोट डिलीट' वाले आरोप पर चुनाव आयोग का तगड़ा पलटवार, दिया अहम जवाब
राहुल गांधी के वोट डिलीट आरोप पर चुनाव आयोग का तगड़ा पलटवार, आयोग ने कहा आरोप निराधार हैं। पढ़ें कर्नाटक के आलंद सीट पर चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण और अहम जवाब।
Rahul Gandhi News: 18 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में वोटों के डिलीट होने का आरोप लगाया। इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते ही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया।
चुनाव आयोग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा कि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं। आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी सदस्य द्वारा ऑनलाइन वोट को डिलीट करना संभव नहीं है, जैसा कि राहुल गांधी ने दावा किया है। आयोग ने यह भी कहा कि किसी भी मतदाता के वोट को बिना उन्हें सुनवाई का मौका दिए हटाया नहीं जा सकता है।
❌Allegations made by Shri Rahul Gandhi are incorrect and baseless.#ECIFactCheck
— Election Commission of India (@ECISVEEP) September 18, 2025
✅Read in detail in the image attached 👇 https://t.co/mhuUtciMTF pic.twitter.com/n30Jn6AeCr
आलंद सीट पर चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया और कहा कि वहां 6018 वोट डिलीट किए गए थे। इस पर चुनाव आयोग ने सफाई दी कि 2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में कुछ असफल प्रयास किए गए थे, लेकिन आयोग के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू की और एफआईआर भी दर्ज की। आयोग ने कहा कि 2018 में इस क्षेत्र से भाजपा के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने चुनाव जीते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!