TRENDING TAGS :
गुजरात चुनाव : राहुल गांधी का ये प्लान लेगा बीजेपी की कड़ी परीक्षा
अहमदाबाद : इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए खास होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी टिकट देने में नया प्रयोग करने वाले हैं। हमने पहले ही आपको बताया था कि कांग्रेस अपने सिटिंग विधायकों के टिकट नहीं काटने वाली है। इसके साथ ही आज हम आपको बताते हैं पार्टी का नया प्लान।
सूत्र बताते हैं कि सिटिंग सीटों के बाद बची सीटों में कांग्रेस युवा चेहरों को उतारने का मन बना चुकी है। राहुल अपने नए साथीयों हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश के कहे मुताबिक अधिक से अधिक युवा चेहरों को टिकट देने जा रहे हैं। राहुल गांधी की अगुवाई में नौजवानों को टिकट देकर पार्टी प्रदेश में यूथ लहर बनाना चाहती है।
ये भी देखें:आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा…पूछ रहे हैं हार्दिक
सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशी चयन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सौराष्ट्र और कच्छ में साफ छवि के उम्मीदवार वोटर्स के सामने हों। क्योंकि ये इलाके कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। यदि यहां बढ़त मिली तो पार्टी का सत्ता में आने का सपना पूरा हो सकता है।
युवाओं को टिकट देते समय सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले का विशेष ध्यान रखने के निर्देश आलाकमान ने राज्य संगठन को दे दिए हैं। समाज के उन वर्गों को जो कांग्रेस के हार्डकोर वोटर माने जाते हैं। उनको जोड़ने के लिए पार्टी युवा जोश और अनुभव का जोड़ लेकर आई है। इसके तहत युवाओं की बूथ स्तर पर टोली बनाई जा रही है। जिसे एक अनुभवी नेता अपनी देखरेख में प्रचार का काम देगा। हिमाचल में जहां पार्टी मोदी सरकार को घेरते हुए चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं यहां प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने की नीतियों पर काम होगा।
इसके अलावा पार्टी ने बीजेपी के बड़े नेताओं को घेरने के लिए स्थानीय जनाधार वाले नेताओं की तलाश आरंभ कर दी है। इसमें युवा और बड़े नेता में से किसी को भी टिकट दिया जा सकता है। इन सीटों पर उम्मीदवार तब उतारे जाएंगे जब बीजेपी अपने टिकट फाइनल कर चुकी होगी।
पार्टी के बड़े नेता गुजरात चुनाव को आने वाले लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट मान रहे हैं। राहुल का युवा मंत्र यदि कारगर साबित होता है, तो देश भर में इसे अपनाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!