TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: 'ECI के चीफ वोट चोरों को बचा रहे', OBC, अल्पसंख्यक और आदिवासी के वोट काटे
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे हैं।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज, 18 सितंबर को इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...।
कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी आज हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ नए आरोप पेश कर सकते हैं। उनका कहना है कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की है।
Live Updates
- 18 Sept 2025 11:48 AM IST
चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी आ रही- राहुल गांधी का दावा
राहुल गांधी ने एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए यह दावा किया कि अब चुनाव आयोग के अंदर से जानकारियां आ रही हैं, पहले ऐसा नहीं था। अब जब देश के युवा को पता लगा कि चोरी हो रही है तो वो नहीं सहेंगें। मैं सब कुछ सबूत के साथ दिखाऊंगा और तभी स्टेज पर आऊंगा, कुछ भी बगैर सबूत के नहीं रहेगा। हाइड्रोजन बम में सब कुछ ब्लैक-व्हाइट है। देश की डेमोक्रेसी हाईजेक हो गई है।
- 18 Sept 2025 11:40 AM IST
राहुल गांधी ने ज्ञानेश कुमार से किए कड़े सवाल
राहुल गांधी ने कहा, "मेरी सलाह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी अपना काम करें। कर्नाटक CID उनसे काफी टाइम से जवाब मांग रही है तो वो एक हफ्ते में जबाव दें। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो इससे साफ होगा कि आप देश के संविधान की हत्या में शामिल हैं। युवा आपसे जवाब मांगेंगे।"
- 18 Sept 2025 11:36 AM IST
वोट डिलीट करने का तरीका
राहुल गांधी ने कॉन्फ्रेंस ने बताया कि कैसे वोट डिलीट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मोबाइल नंबर के जरिए कई मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर खासतौर पर विपक्ष यानी कांग्रेस के वोटों को निशाना बनाकर उनके नाम डिलीट किया जा रहा है। इसी के साथ राहुल ने मंच पर उन मतदाताओं को लेकर भी आए, जिनके नाम सूची से काटे गए थे।
- 18 Sept 2025 11:29 AM IST
राहुल गांधी ने साफ कहा कि ये सब जानकारी वो पुख्ता सबूत के साथ बता रहे हैं। चुनाव आयोग के चीफ ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।
- 18 Sept 2025 11:28 AM IST
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसी ताकत ने सिस्टम हाईजैक करके वोट डिलीट किए। उन्होंने बताया, “आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की। हमें पूरे 2023 के चुनाव में कितने वोट डिलीट किए गए, इसकी सही जानकारी नहीं है, लेकिन यह संख्या 6,000 से कहीं अधिक थी। बस यही बात सामने आई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया।”
राहुल ने आगे कहा कि घटना इस तरह सामने आई कि वहां की एक बूथ-लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। जब उसने जांच की कि यह किसने किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने वोट डिलीट किया है। लेकिन पड़ोसी ने साफ कहा, “मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया।”
राहुल गांधी ने कहा कि न तो जिस व्यक्ति का वोट डिलीट हुआ और न ही जो डिलीट करने वाला था, किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। असल में, किसी बाहरी ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके यह कार्रवाई की थी।
- 18 Sept 2025 11:25 AM IST
राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक कन्नड़ वोटर का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। उन्होंने उस वोटर को मंच पर बुलाकर अपनी बात रखने को कहा। वोटर ने बताया, “मेरे नाम पर करीब 12 लोगों के वोट डिलीट कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी तक मुझे नहीं थी। मैंने न तो किसी को संदेश भेजा और न ही किसी को बुलाया।”
- 18 Sept 2025 11:22 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है, असली हाइड्रोजन बम अभी आएगा। यह तो बस एक और पड़ाव है, जिससे देश के युवाओं को दिखाया जा रहा है कि चुनाव आयोग कैसे लोकतंत्र में गड़बड़ी करने वालों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं। देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है। राहुल ने आगे दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए हैं।
- 18 Sept 2025 11:15 AM IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनाव आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा पेश करने जा रहा हूं। मैं भारत के लोगों को एक ऐसा सबूत दिखाने जा रहा हूं कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है। मैं आपको यह भी बताने जा रहा हूं कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!