रेल किराये में हो सकती है बढ़ोतरी, फ्लैक्सी फेयर और एसी 2 हो सकते हैं विदा, बढ़ेंगे एसी 3 कोच

रेलवे मंत्रालय जिन योजनाओं पर काम कर रहा है, अगर उन पर अमल हुआ, तो रेलयात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। रेलवे सभी ट्रेनों के मूल किराये में 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि की योजना बना रहा है। इसमें सीजन टिकट भी शामिल हैं।

zafar
Published on: 21 April 2017 8:26 PM IST
रेल किराये में हो सकती है बढ़ोतरी, फ्लैक्सी फेयर और एसी 2 हो सकते हैं विदा, बढ़ेंगे एसी 3 कोच
X

नई दिल्ली: रेलयात्रियों की जेब पर एक बार फिर बोझ पड़ सकता है। रेल मंत्रालय बेसिक किराये में बढ़ोतरी पर विचार कर रहा है। यह बढ़ोतरी 10 से 15प्रतिशत तक हो सकती है। इसके अलावा ट्रेनों से एसी 2 हटाने पर भी विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो इसकी जगह एसी 3 की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बढ़ेगा जेब पर बोझ

रेलवे मंत्रालय जिन योजनाओं पर काम कर रहा है, अगर उन पर अमल हुआ, तो रेलयात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है।

रेलवे सभी ट्रेनों के मूल किराये में 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि की योजना बना रहा है। इसमें सीजन टिकट भी शामिल हैं।

करीब डेढ़ सौ ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर भी खत्म किया जा सकता है।

पिछले साल रेलवे को महत्वपूर्ण ट्रेनों में हजारों खाली बर्थों का नुकसान उठाना पड़ा, जिसके लिए फ्लैक्सी फेयर को जिम्मेदार माना जा रहा है।

एसी 2 की जगह लेगें एसी 3कोच

रेलवे ने हाल में जो आकलन किया है उसके अनुसार एसी 3 कोच कमाई वाले कोच माने गए हैं, जबकि एसी 2 नुकसान का सौदा साबित हुआ है।

इसलिए रेलवे ने एसी 2 की जगह एसी 3 कोच लगाने के साथ ही स्लीपर क्लास की संख्या घटा कर उसकी जगह भी एसी 3 के कोच लगाने पर विचार किया है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार 13 हजार ट्रेनों से धीरे धीरे एसी 2 कोच खत्म कर दिए जाएंगे।

20 से 22 बोगी वाली ट्रेनों में संख्या बढ़ा कर 24 तक की जा सकती है, और ये बढ़े कोच एसी 3 के होंगे।

यात्रियों का पसंदीदा कोच

रेलवे के आकलन के अनुसार एसी 2 के लिए बुकिंग तभी होती है, जब एसी 3 में जगह उपलब्ध न हो।

आंकड़ों के अनुसार रेलवे को पिछले साल सबसे अच्छी कमाई एसी 3 कोच से ही हुई है।

पिछले कुछ समय में एसी 3 के कोच में जगह की मांग लगभग 40 फीसद तक बढ़ी है।

रेलवे का मानना है कि नॉन एसी स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्री एसी 3 की तरफ आकृष्ट हुए हैं।

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!