TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति कोविंद 10 नवंबर को जाएंगे मध्य प्रदेश
भोपाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर 10 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। वे भोपाल के अलावा अनूपपुर के अमरकंटक भी जाएंगे और वहां कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को इन तैयारियों की समीक्षा की गई। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति 10 नवंबर को भोपाल आएंगे।
इस दिन उनका भोपाल के लालपरेड मैदान में सदगुरु कबीर महोत्सव कार्यक्रम, जीटीबी कॉम्पलेक्स तात्याटोपे नगर में रानी झलकारी बाई प्रतिमा के अनावरण, प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय विज्ञान, गणित तथा पर्यावरण प्रदर्शनी के कार्यक्रम भाग लेंगे।
राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के अनुसार, वे अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा मंदिर दर्शन तथा इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, पार्किं ग, पेयजल, आदि की समुचित व्यवस्था की समीक्षा की गई और मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने अधिकारियों केा आवश्यक निर्देश दिए हैं।
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


