TRENDING TAGS :
अब रेल से सफर होगा सुहाना, ट्रेन के भीतर सुन पाएंगे भजन-कीर्तन
ट्रेन का इंटीरियर रामायण की घटना पर आधारित होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में भजन और कीर्तन बजेंगे। इस ट्रेन का नाम रामायण एक्सप्रेस है जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। यह रामायण एक्सप्रेस को 10 मार्च के बाद चल सकती है।
नई दिल्ली: अब आपका सफ़र होगा भक्तिमय और सुहाना, ये सच है अब बहुत जल्द एक ऐसी ट्रेन का संचालन होने जा रहा है जिसकी थीम रामायण पर आधारित होगी। ट्रेन का इंटीरियर रामायण की घटना पर आधारित होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में भजन और कीर्तन बजेंगे। इस ट्रेन का नाम रामायण एक्सप्रेस है जो भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों की यात्रा करवाएगी। यह रामायण एक्सप्रेस को 10 मार्च के बाद चल सकती है।
एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं
बता दें कि आईआरसीटी इसके कार्यक्रम और पैकेज पर विचार कर रहा है और होली के बाद ट्रेन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले रेलवे भगवान राम के नाम पर एक विशेष ट्रेन चलाती थी जो उनसे संबंधित स्थानों तक जाती थी। 'श्री रामायण एक्सप्रेस' की सेवा 14 नवंबर से शुरू हुई थी जिसमें एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं।
अब भारत में बिक सकता है अमेरिकी डेयरी प्रॉडक्ट
इसके दायरे में आने वाले रामायण सर्किट के स्थानों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुरी, वाराणसी, प्रयाग, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी, अयोध्या और रामेश्वरम शामिल हैं। नई रामायण एक्सप्रेस का यात्रा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।
श्रीरामायण एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को उन सभी तीर्थ स्थानों की यात्रा कराएगी जहां कभी भगवान राम गए थे। ट्रेन के जरिए श्रद्धालु भारत से लेकर श्रीलंका तक भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन करेंगे और उनसे जुड़ी कथाओं के बारे में जान पाएंगे।
भारत में यह ट्रेन अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के दर्शन कराएगी। श्रीलंका तक जाने वाले श्रद्धालु कोलंबो, कैंडी, नुवारा एलिया के दर्शन कर पाएंगे।
भारत में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन का किराया 15120 रखा गया है, वहीं श्रीलंका तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किराया 36970 रुपये होगा। यात्रा के दौरान उच्च स्तर की सुरक्षा व्यस्था रहेगी और श्रद्धालुओं के साथ टूर मैनेजर भी रहेगा जो कि यात्रियों को हर तीर्थ स्थान का विवरण सुनाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!