TRENDING TAGS :
RBI आज जारी करेगा 200 रुपए का नया नोट, ये होंगे फायदे
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि 200 रुपये का नोट शुक्रवार से प्रचलन में आ जाएगा। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 200 रुपए का नोट आज (25 अगस्त) से प्रचलन में आ जाएगा। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपए के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे।
-चमकीला पीले कलर का यह नोट पहली बार जारी किया जा रहा है। इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा। जानकारी के मुताबिक, 200 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग जारी है और करंसी चेस्ट में भी ये आने लगे हैं।
-बता दें कि 18 अगस्त को आरबीआई ने 50 रुपए का नया नोट लाने का एलान किया था।
ये भी पढ़ें... जल्द आने वाला है 200 रुपए का नोट, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
होंगे ये फायदे:
- RBI के सूत्रों के मुताबिक, 200 रुपए के नोट के दो फायदे होंगे।
- पहला: कैश की किल्लत कम होगी।
- दूसरा: मार्केट में कम कीमत के नोटों की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी। इसके अलावा ब्लैक मनी को कम किया जा सकेगा।
- बता दें कि मोदी सरकार की ओर से जारी नोटबंदी के समय 177 करोड़ नोट 500 के तथा 686 करोड़ 1000 रुपए के नोट मार्केट में थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!