RBI ने किया आगाह, जनधन खातों के जरिए हो सकती है धोखाधड़ी

By
Published on: 23 May 2016 10:55 PM IST
RBI ने किया आगाह, जनधन खातों के जरिए हो सकती है धोखाधड़ी
X

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने जनधन खातों का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए आगाह किया है। रिजर्व बैंक का कहना है कि इन खातों के जरिए धोखाधड़ी का अधिक डर है। आरबीआई ने बैंकों से इस तरह की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने को भी कहा है।

इस संबंध में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा ने कहा, 'बैंकों के पास इन खातों में लेन-देन की निगरानी के लिए उचित प्रणाली होनी चाहिए।'

खातों में हेराफेरी का डर

मूंदड़ा ने एक कार्य्रकम में कहा, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खुले खातों के जरिए धोखाधड़ी वाली गतिविधियां किए जाने की आशंका अधिक है। बैंकों को इन खातों के दुरुपयोग के खिलाफ सचेत रहने की जरूरत है।’

खाताधारक की जानकारी के बिना लेन-देन

मूंदड़ा ने इस बारे में एक मामले का ज्रिक किया जिसमें एक ‘निष्क्रिय’ खाते का इस्तेमाल धन पाने और स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था जबकि खाताधारक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। यह मामला तब सामने आया जबकि आयकर विभाग ने खाता धारक को नोटिस जारी किया।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!