TRENDING TAGS :
रिलायंस जियो: JIO फोन की अगली बुकिंग डेट जल्द, नहीं बंद किया है निर्माण
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के 1,500 रुपए वाले जियो-फोन के निर्माण रुकने संबंधित मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए कंपनी ने सोमवार (30 अक्टूबर) को कहा, कि वह देश की 'डिजिटल दृष्टि' को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, कि 'जियो फोन 'इंडिया का स्मार्टफोन' देश की डिजिटल दृष्टि को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो प्रारंभ में 60 लाख भारतीयों को जियो फोन के साथ जुड़ने का स्वागत करता है। हम जल्द ही जियो फोन बुकिंग की अगली तिथि की घोषणा करेंगे।'
जियो फोन का निर्माण रोकने की अफवाह
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था, कि कंपनी ने जियो फोन का निर्माण रोक दिया है। वह एंड्रायड वाला फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 21 जुलाई को 4जी और वोल्ट-सक्षम जियो फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिसमें ग्राहकों के 1,500 रुपए की जमा राशि के साथ मुफ्त में फोन पा सकने की बात कही गई थी।
कंपनी का लक्ष्य 50 करोड़ यूजर्स
कंपनी ने 50 करोड़ से अधिक फीचर फोन वाले यूजर्स को अपना लक्ष्य बनाया है। 2.4 इंच वाले इस डिवाइस में दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियो फोन में एक नैनो सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया गया है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, जियो प्रतिमाह 100 करोड़ से ज्यादा जीबी डेटा अपने पास रखेगा।
कंपनी के लिए दूसरी तिमाही अच्छी रही
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के मुताबिक, 2017 की दूसरी तिमाही में 6.18 करोड़ मोबाइल फोन बेच दिए गए थे, जिनमें से 54 प्रतिशत फीचर फोन थे। इनमें नौ फीसदी की अनुक्रमिक वृद्धि देखी गई थी।
आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!