जम्मू एयरपोर्ट पर हुआ रॉकेट हमला, जैसलमेर में भी हुआ हमला, सेना ने F-16 और JF-17 मार गिराया

Pakistan Rocket Attack in Jammu: जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की खबर आई है। इस दौरान लगाताक सायरन बज रहे हैं। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट कर दिया गया है इसके अलावा सतवारी कैंट पर भी हमले की खबर है।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 May 2025 8:46 PM IST (Updated on: 8 May 2025 11:01 PM IST)
Pakistan Rocket Attack in Jammu
X

Pakistan Rocket Attack in Jammu (Photo: Social Media)

Pakistan Rocket Attack in Jammu: जम्मू में गुरुवार रात अचानक तेज धमाकों की आवाजों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, लगातार 5 से 6 धमाके सुने गए, जिसके तुरंत बाद एयर सायरन बजाए गए और पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि करते हुये बताया कि पाकिस्तान की ओर भारत की तरफ 8 मिसाइलें दागी गई जिससे S-400 डिफेंस ने फेल कर दिया।

धमाकों की आवाजें सुनते ही एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आसमान में ड्रोन की गतिविधि देखी गई, जिससे ड्रोन या मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है। कुछ स्थानों पर ड्रोन के जरिए हमले की पुष्टि भी हुई है। इसके चलते पूरे जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस बीच, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से भी गोलीबारी की खबर आ रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान और निगरानी बढ़ा रहे हैं। साथ ही पठानकोट एयरबेस पर भी सायरन बजाए गए हैं। बताया जा रहा है कि हल्का सुजानपुर इलाके में एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद सेना ने उस पर फायरिंग की।

जम्मू विश्वविद्यालय के पास भारतीय सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। इसके साथ ही पठानकोट एयरबेस को भी पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाने की कोशिश नाकाम कर दी गई। भारतीय सेना ने ड्रोन को हवा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। इस हमले की आशंका के बीच जम्मू एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भर ली है।

जैसलमेर में भी हुआ हमला

उधर, राजस्थान के जैसलमेर में भी पाकिस्तान की ओर से हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। एहतियात के तौर पर राजस्थान के सभी सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

पंजाब में ब्लैकआउट

पंजाब के अमृतसर जिले में सुरक्षा के मद्देनज़र पूर्ण रूप से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। होटल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सभी लाइटें बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, फिरोजपुर और जालंधर में भी एहतियातन ब्लैकआउट किया गया है।

धर्मशाला में रोका गया IPL मैच

पाकिस्तान के हमले की आशंका के बीच पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाला IPL मैच रद्द कर दिया गया है। धर्मशाला स्टेडियम की सभी लाइटें सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई हैं। HPCA प्रशासन ने लोगों से स्टेडियम खाली करने के लिये कहा है।

तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षामंत्री कर रहे

पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। वे इस समय CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

पाक हमले के बीच विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष से की बातचीत

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, सचिव मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया। सचिव ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।


पाक के हमले के बीच डॉ. एस. जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन की उपाध्यक्ष से की बातचीत

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कालास के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारत ने अब तक संयम बरता है, लेकिन अगर कोई तनाव या उकसावा हुआ तो उसका कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। इस बयान को मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव के संदर्भ में अहम माना जा रहा है।


रक्षा मंत्रालय ने की हमले की पुष्टि

रक्षा मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुये कहा, आज जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story