TRENDING TAGS :
चंद सेकेंड, तेज धमाका के बीच ढह गया घर... आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सात ठिकाने किये ध्वस्त
सेना का आतंक पर प्रहार जारी, कुपवाड़ा से पुलवामा तक लश्कर आतंकियों के 7 मकान ध्वस्त। फारूक तीदवा, शाहिद कूटे, अहसान शेख समेत कई सक्रिय आतंकियों के ठिकाने तबाह किए गए।
Security Forces Raze Lashkar Terrorist's House (Photo: Social Media)
जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है। हाल के दिनों में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए कुल सात आतंकियों के मकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य न सिर्फ आतंकियों को सजा देना है, बल्कि आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना भी है।
फारूक तीदवा का घर बना पहला निशाना
शनिवार देर रात कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी फारूक तीदवा के घर को सुरक्षा बलों ने विस्फोट के जरिए क्षतिग्रस्त कर दिया। फारूक पर लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था।
शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में भी कार्रवाई
उसी दिन शोपियां के चोटीपुरा क्षेत्र में सक्रिय आतंकी शाहिद अहमद कूटे के मकान को भी निशाना बनाया गया। शाहिद साल 2022 से आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। वहीं कुलगाम जिले के मतलहामा में 2023 से सक्रिय आतंकी जाकिर अहमद गनिया के घर को भी सेना ने ध्वस्त कर दिया।
पुलवामा और पहलगाम में दो-दो मकान टूटे
शुक्रवार रात पुलवामा जिले के मुरन इलाके में लश्कर से जुड़े आतंकी अहसान अहमद शेख का मकान गिरा दिया गया। अहसान पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था और वहां लश्कर से जुड़ गया था। इसी हमले से जुड़े दूसरे आतंकी हारिस नजीर का मकान पुलवामा के काचीपोरा में तबाह किया गया। हारिस को पिछले साल आतंक की राह पर कदम रखने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सी श्रेणी का आतंकी घोषित किया था। शुक्रवार सुबह की कार्रवाई में सेना ने पहलगाम हमले में संलिप्त दो स्थानीय आतंकियों—आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ शेख—के मकानों पर बुलडोज़र चलाया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


