हालिया हत्याओं के विरोध में भाजपा नेता सहित कई लोग गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे

एक दिन पहले ही सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस शहर में क्रुद्ध भीड़ ने उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की थी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

SK Gautam
Published on: 28 April 2019 10:17 PM IST
 हालिया हत्याओं के विरोध में भाजपा नेता सहित कई लोग गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे
X

जम्मू: जम्मू जिले में आरएसएस के एक नेता और उनके सुरक्षा गार्ड की हत्या समेत हाल में हुयी कई हत्याओं के विरोध में भाजपा के एक नेता और पूर्व मंत्री ने रविवार को किश्तवाड़ में स्वैच्छिक गिरफ्तारी देने जा रहे एक धार्मिक संगठन के सदस्यों की अगुवाई की।

एक दिन पहले ही सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस शहर में क्रुद्ध भीड़ ने उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की थी और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

ये भी देखें : चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की रैलियों के खर्च का ब्योरा मांगने को कहेंगे: ममता

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा नेता सुनील कुमार शर्मा ने सनातन धर्म सभा के कुछ पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया और राज्यपाल सतपाल मलिक एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद वे सभी स्वैच्छिक गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंच गये थे।

आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड की नौ अप्रैल को जिला अस्पताल में एक आतंकवादी ने हत्या कर दी थी। पिछले साल एक नंबवर को प्रदेश भाजपा सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की हत्या कर दी गयी थी।

(भाषा)

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!