TRENDING TAGS :
शारदा चिट फंड घोटाला: CBI ने चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दावा किया है कि चिट फंड घोटाले में घिरे शारदा ग्रुप की कंपनियों से उन्हें 1.4 करोड़ रुपये मिले।
नई दिल्ली : सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दावा किया है कि चिट फंड घोटाले में घिरे शारदा ग्रुप की कंपनियों से उन्हें 1.4 करोड़ रुपये मिले। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि आरोप है कि शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपियों के साथ कंपनी की धनराशि के गबन, हेराफेरी और फर्जीवाड़े करने के इरादे से आपराधिक साजिश रचने में नलिनी शामिल थी।
ये भी पढ़ें...ED ने पी चिदंबरम को आईएनक्स केस में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा
आरोप पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पूर्व पत्नी मनोरंजन सिंह का भी जिक्र है। सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि मनोरंजना ने ही नलिनी को शारदा गु्रप के मालिक सुदीप्त सेन से मिलवाया था, ताकि वह सुदीप्त व उनकी कंपनी के खिलाफ चल रही सेबी, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) जैसी विभिन्न एजेंसियों की जांच को मैनेज व प्रभावित कर सकें और इसके लिए उनकी कंपनियों के जरिए 2010-12 के दौरान उन्हें कथित तौर पर एक करोड़ 40 लाख रुपये मिले।
ये भी पढ़ें...चिदंबरम का पीएम पर हमला, कहा- RBI गवर्नर उर्जित पटेल को हटाना चाहती है मोदी सरकार
इससे पहले पूछताछ के दौरान सुदीप्त सेन ने नलिनी को वकील के तौर पर रखे जाने का जिक्र किया था। सेन ने यह भी बताया था कि मनोरंजन सिंह के कहने पर ही उन्होंने नलिनी को अपने वकील के तौर पर रखा था।
बता दें कि शारदा घोटाले में सीबीआइ की यह छठी चार्जशीट है। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को इस घोटाले की जांच का जिम्मा सौंपा था। शारदा समूह ने आकर्षक ब्याज का झांसा देकर लोगों से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाए थे लेकिन लोगों के पैसे नहीं लौटाए गए। सेन ने भुगतान नहीं कर पाने के बाद 2013 में कंपनी का कामकाज बंद कर दिया था।
प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है। इस घोटाले में ईडी पहले ही नलिनी से पूछताछ कर चुकी है। पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी ईडी और सीबीआइ जांच का सामना कर रहे हैं। कार्ति पर 2006 में एयरसेल-मैक्सिस सौदे में कथित रिश्र्वत लेने का आरोप है।
ये भी पढ़ें...एयरसेल-मैक्सिस डील: कार्ति और चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 1 फरवरी तक रोक
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!