TRENDING TAGS :
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह से एसआइटी ने की पांच घंटे पूछताछ
नीलमणि लाल
हिसार : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सीबीआइ अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद सिरसा में हुए उपद्रव के मामले में एसआइटी ने जांच के दायरे में गुरमीत सिंह को भी ले लिया है। सिरसा एसआइटी प्रमुख डीएसपी अजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों का दल बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचा, जहां डेरा प्रमुख से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस की ओर से सौ से अधिक सवाल तैयार किए गए और इन सवालों के अलावा भी पूछताछ में कुछ अन्य सवाल निकले। इस दौरान एसआइटी ने गुरमीत से डेरे की प्रमुख कमेटी और डेरे में होने वाली प्रमुख बैठकों के बारे में भी सवाल पूछे गए।
ये भी देखें :Newstrack Impact : UN ने माना, राम रहीम को भेजा था Tweet, मांगेगा माफी
हालांकि गुरमीत ने इन सवालों के क्या जवाब दिए, इस बारे में एसआइटी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। उनका कहना है कि मामला अति संवेदनशील है और इसे डिसक्लोज नहीं किया जा सकता। सूत्रों की मानें तो डेरा प्रमुख ने खुद को इस हिंसा से अलग बताया। उसने हिंसा के बारे में जानकारी होने से भी इंकार किया है। हालांकि इन सवालों के जवाब से एसआइटी संतुष्ट नहीं है।
हनीप्रीत से भी हो सकती है पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार डेरा प्रमुख के बाद अब हनीप्रीत से भी सिरसा एसआइटी पूछताछ कर सकती है। सिरसा पुलिस ने पहले भी हनीप्रीत से पूछताछ के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन किया था। मगर बाद में सुरक्षा कारणों की वजह से उस आवेदन को वापस ले लिया गया था। अब माना जा रहा है कि डेरा प्रमुख के बाद हनीप्रीत से भी सिरसा पुलिस पूछताछ करेगी, क्योंकि अनेक बयानों में हनीप्रीत का उल्लेख हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!