स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ी,सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।श्रीसंत की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार कैंसिल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर अगले साल जनवरी में सुनवाई करेगा।

Aditya Mishra
Published on: 7 Dec 2018 7:51 PM IST
स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत की मुश्किलें बढ़ी,सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
X

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्रीसंत की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार कैंसिल कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर अगले साल जनवरी में सुनवाई करेगा।

श्रीसंत की तरफ से वकील सलमान खुर्शीद ने अदालत में कहा कि वो अब 35 साल के हो चुके हैं और उनके खेलने के बेहतरीन दिन बीतते जा रहे हैं। इसलिए इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द हो।

बता दें कि श्रीसंत ने बीसीसीआई की तरफ से लगाए गए लाइफ टाइम बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया है कि प्रतिबंध खिलाड़ी के तौर पर और उसकी छवि के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंथ के खेलने पर आजीवन बैन लगाया गया था।

बता दें कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण श्रीसंत पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वन-डे साल 2011 में खेला था। जिसके बाद उनके क्रिकेट करियर में दाग लग गया और तब से वह टीम से बाहर हैं।

इसके बाद सितंबर, 2013 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उनपर आजीवन बैन लगा दिया गया। इससे बाद वह क्रिकेट में लौटने की तमाम कोशिश किए लेकिन निराशा हाथ लगी।

ये भी पढ़ें...BCCI ने लगाया चंदीला पर लाइफटाइम बैन, IPL-6 में की थी स्पॉट फिक्सिंग

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!