Commonwealth Scam: कॉमनवेल्थ घोटाले में सुरेश कलमाड़ी को क्लीनचिट,नहीं मिला कोई सबूत,ईडी ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

Commonwealth Scam: इस घोटाले को लेकर भाजपा ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला था मगर अब यह मामला का खत्म हो गया है। सीबीआई की ओर से इस केस को पहले ही बंद किया जा चुका है।

Anshuman Tiwari
Published on: 29 April 2025 10:31 AM IST
Commonwealth Scam
X

Commonwealth Scam

Commonwealth Scam: देश की सियासत में एक समय भूचाल खड़ा कर देने वाले कॉमनवेल्थ घोटाले में मुख्य आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अन्य लोगों को क्लीनचिट मिल गई है। 14 साल पुराने इस मामले में ईडी की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। घोटाले के कोई सबूत नहीं मिलने के बाद कोर्ट में यह मामला खत्म हो गया है और आरोपी बेदाग साबित हुए हैं। इस मामले में मुख्य रूप से आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी और महासचिव ललित भनोट समेत कई अन्य लोग आरोपी थे।

इस घोटाले को लेकर भाजपा ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला था मगर अब यह मामला का खत्म हो गया है। सीबीआई की ओर से इस केस को पहले ही बंद किया जा चुका है जबकि ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच की जा रही थी।

घोटाले को लेकर गरमाई थी सियासत

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय कॉमनवेल्थ घोटाले को लेकर सियासत गरमा गई थी। इस आयोजन को लेकर खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। सीबीआई की ओर से आरोप लगाया गया था कि एक स्विस कंपनी को गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट दिया गया और इस मामले में करीब 90 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी की 24 अप्रैल 2022 को गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

ईडी ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

कॉमनवेल्थ घोटाले को लेकर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि ईडी की ओर से इस मामले में गहन जांच पड़ताल की गई है मगर ईडी को कोई सबूत न मिलने के कारण अब इस मामले को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि जांच के समय से ही अभियोजन पक्ष पीएमएलए के सेक्शन 3 के तहत आरोप साबित नहीं कर पाया है।

उन्होंने कहा कि कोई सबूत न मिलने के कारण ईडी की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है और इस रिपोर्ट को स्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच शुरू की गई थी जबकि सीबीआई की ओर से पहले ही इस केस को बंद किया जा चुका है।

कांग्रेस का मोदी और केजरीवाल पर हमला

मामले की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद झूठ का मायाजाल खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीबीआई की ओर से जनवरी 2014 में ही इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई थी जिसे 2016 में कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। अब ईडी ने सुरेश कलमाड़ी समेत अन्य आरोपियों को इस मामले में क्लीनचिट दे दी है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story