TRENDING TAGS :
Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को NIA ने किया गिरफ्तार, आतंकी को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची टीम
Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत वापस लाया गया है। उसे स्पेशल विमान के जरिये दिल्ली लाया गया है।
Tahawwur Rana with NIA officials (Photo: NIA/X)
Tahawwur Rana: मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान द्वारा दिल्ली वापस लाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी देर में ही उसे NIA कोर्ट में पेश किया जा सकता है। और आज ही NIA और दूसरी टीम उससे पूछताछ भी कर सकती है।
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ गाड़ी में सीधे NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां उसकी मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, राणा के बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्समैन गाड़ी को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। ये गाड़ियां काफी सुरक्षित होती हैं। इन पर किसी भी तरह का हमला नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा खबर है कि सुरक्षा कारणों की वजह से राणा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां राणा और मास्टरमाइंड डेविड हेडली के खिलाफ एडवोकेट नरेंद्र मान NIA की ओर से मुकदमा लड़ेंगे।
NIA ने जारी किया बयान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक सुरक्षित कर लिया। 2008 के विनाशकारी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के वर्षों के निरंतर और ठोस प्रयासों के बाद यह सफलता मिली है।
राणा को भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तभी पूरी हुई जब राणा द्वारा इसे रोकने के लिए किए गए सभी कानूनी प्रयास विफल हो गए। कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 16 मई 2023 को राणा के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। इसके बाद राणा ने नौंवे सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में कई याचिकाएं दायर कीं, जिन्हें खारिज कर दिया गया।
भारत द्वारा वांछित इस आतंकवादी के खिलाफ अमेरिकी सरकार से आत्मसमर्पण वारंट प्राप्त करने के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एनआईए ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (USDOJ), यूएस स्काई मार्शल्स के साथ-साथ अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के साथ मिलकर काम किया। भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिका में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इस मामले को सफल अंजाम तक पहुंचाया।
तहव्वुर हुसैन राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हरकत-उल-जिहादी-इस्लामी (HuJI) के आतंकियों और अन्य पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रची थी। लश्कर-ए-तैयबा और हूजी दोनों को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।
ताज होटल समेत 6 जगहों पर हुआ था 26/11 मुंबई हमला
तहव्वुर राणा पर आरोप है कि उसने साल 2006 से लेकर नवंबर, 2008 तक पाकिस्तान में डेविड हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमलों की पूरी साजिश रची। यह हमला 26, नवंबर, 2008 को मुंबई के ताज होटल समेत 6 जगहों पर किए गए थे। इस आतंकी हमले में विदेशी नागरिकों समेत 175 लोगों की मौत हुई थी, और कई लोग घायल हुए थे।