तमिलनाडु राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से लगावाए 'जय श्री राम' के नारे, Video वायरल होते मचा बवाल

RN Ravi Controversy: तमिलनाडु राज्यपाल RN रवि की जमकर आलोचना हो रही है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

Gausiya Bano
Published on: 13 April 2025 8:04 PM IST
tamil nadu governor rn ravi jai shree ram video viral on social media controversy sparks
X

तमिलनाडु गवर्नर RN रवि

Tamil Nadu Governor RN Ravi Controversy: तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने मदुरै में एक कॉलेज में स्टूडेंट्स से 'जय श्री राम' के नारे लगवाए हैं, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

दरअसल, RN रवि शनिवार को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के एक इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर गए थे, जहां उन्होंने स्टूडेंट्स से जय श्री राम का जयकारा लगाने के लिए कहा। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जो खूब वायरल हो रहा। वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर बवाल मच गया है।

राज्यपाल RN रवि की हो रही आलोचना

सोशल मीडिया पर राज्यपाल RN रवि का विवादित वीडियो सामने के बाद पॉलिटिकल पार्टियां इसकी आलोचना कर रहे हैं। यह मामला इतना बढ़ गया कि शिक्षाविदों के संगठन स्टेट प्लेटफॉर्म फॉर कॉमन स्कूल सिस्टम, तमिलनाडु (SPCSS) ने राज्यपाल RN रवि को पद से हटाने की मांग भी की। SPCSS ने कहा कि राज्यपाल रवि तमिलनाडु के स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम से अनजान हैं। अपनी अज्ञानता और अहंकार की वजह से वह शांति भंग करने और भड़काने के उद्देश्य से गलत विचारों का प्रचार कर रहे हैं। इन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कांग्रेस ने बताया RSS का प्रचारक

इसके अलावा वेलाचेरी से कांग्रेस विधायक JMH हसन मौलाना ने भी राज्यपाल RN रवि को लेकर बयान दिया। उन्होंने इस मामले पर कहा, 'RN रवि संवैधानिक पद पर हैं, उन्हें ऐसे काम नहीं करना चाहिए। वह कॉलेज में एक धार्मिक नेता के रूप में नजर आ रहे। वह RSS और बीजेपी के प्रचारक नजर आ रहे।'

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story