TRENDING TAGS :
आफत लाई बारिश: 100 सालों का टूटा रिकॉर्ड, इस राज्य में पानी से तबाही
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में बीते 100 सालों में कभी भी जनवरी फरवरी के बीच इतनी वर्षा दर्ज नहीं की गयी। 15 जनवरी 1915 में इसके पहले इससे कम बारिश हुई थी।
चेन्नई. तमिलनाडु में 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां एक दिन इतनी बारिश हुई, जितनी कभी नहीं हुई। भीषण बारिश के कारण राज्य के चेंगलपट्टू जिले (Chengalpattu district) में तबाही मची हुई। पूरा जिला जल मग्न हो गया है। जनवरी-फरवरी में इतनी ज्यादा बारिश होना लोगों के लिए मुसीबत बनी है। बताया जा रहा है कि एक दिन में चेंगलपट्टू में रिकॉर्ड 21 मिलीमीटर बारिश हुई।
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले भीषण बारिश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में बीते 100 सालों में कभी भी जनवरी फरवरी के बीच इतनी वर्षा दर्ज नहीं की गयी। 15 जनवरी 1915 में इसके पहले इससे कम बारिश हुई थी। जब इसका माप एक दिन में 21.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुआ था, वहीं बीते एक दिन में साल 2021 में 21 मिलीलीटर दर्ज हुआ।
ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू पर बड़ा आदेश: चिकन बिक्री पर लगी रोक, तबाही रोकने में जुटी सरकार
जनवरी में इतनी बारिश से टूटा 100 सालों का रिकार्ड
कहा जा रहा है कि जनवरी महीने में इतनी बारिश होना और मानसूनी हवाओं का बना रहना सामान्य नहीं है। वहीं भीषण बारिश से बने हालातो को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

दिल्ली बनी चेरापूंजी, झमाझम बारिश -ओले गिरे
इसके अलावा हड्डियां गला देने वाली सर्दी में भी दिल्ली में भारी बारिश दर्ज की गयी। दिल्ली चेरापूंजी बन गयी है। कई दिनो से हो रही बारिश की वजह से ठिठुरन और बढ़ गई है। दिल्ली-गुरुग्राम में आज सुबह बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे।
ये भी पढें- तूफान का हाई अलर्ट: तेजी से गिर रहे मकान, सरकार ने रद्द की ये सारी फ्लाइट्स
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, पलवल और मुजफ्फरनगर के साथ जुड़े अलग-अलग स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।

7 जनवरी तक के लिए लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही 7 जनवरी तक के लिए पूर्वानुमान दे दिया है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और इसके बाद आने वाले दिनों में ठंड का असर बढ़ सकता है। जिससे लोगों को बच के रहने की चेतावनी जारी की गई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


