TRENDING TAGS :
तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार...धोबी जीत न पाए और !
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। इस दौरान पत्रकारों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई हाथापाई में कई पत्रकारों को चोटें भी आई हैं। इस घटना की जनता दल (युनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
पुलिस के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे तेजस्वी यादव बाहर निकले थे कि पत्रकारों ने उनका पक्ष जानने की कोशिश की।
इसी क्रम में उनके साथ खड़े सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कई पत्रकारों के साथ मारपीट भी की। बाद में वरिष्ठ पत्रकारों के बीच-बचाव पर मामला शांत हुआ।
इस दौरान तेजस्वी भी वहां मौजूद रहे और यह नजारा देखते रहे। बाद में पत्रकारों से तेजस्वी ने बातचीत की और उन्होंने भी मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा समर्थित कुछ 'गुंडे' लोग मीडिया में आ गए हैं, जिन्हें निराशा हो रही है कि महागठबंधन टूट क्यों नहीं रहा है?
राजद के साथ सरकार में शामिल जनता दल (युनाइटेड) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उनकी पार्टी पारदर्शिता और सुशासन का ख्याल रखती है। उन्होंने कहा, "पत्रकार अपना काम कर रहे थे, नेताओं से प्रश्न पूछना उनका काम है। इस प्रकार की घटना को कहीं से उचित नहीं ठहराया जा सकता।"
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, "तेजस्वी द्वारा पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करने, पत्रकारों पर हमला करवाने और पत्रकारों को 'एंटी नेशनल' कहने से उनके भ्रष्टाचार की सच्चाई छुप नहीं सकती है।"
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी इस घटना की निंदा की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


