TRENDING TAGS :
ट्रक चालकों ने केंद्र के आग्रह पर पांचवें दिन हड़ताल वापस लिया
कोलकाता : ट्रक चालकों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के आग्रह के बाद राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया। यह हड़ताल 18 जून को शुरू हुई थी और शुक्रवार को इस हड़ताल का पांचवा दिन था। एसीओजीओए ने डीजल की बढ़ती कीमतों, पथकर की ऊंची दर और थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में वृद्धि के खिलाफ 18 जून से अनिश्चतकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू की थी।
संस्था की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ऑल इंडिया कंफेडरेशन ऑफ गुड्स व्हिकल्स ऑनर्स एसोसिएशन (एसीओजीओए) ने कहा कि केंद्र से टेलीफोन कॉल के बाद हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया और हमें 27 जून के बाद वार्ता के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें ......ट्रक चालकों ने जीएसटी, डीजल के दाम रोजाना बदलने के खिलाफ की हड़ताल
एसीओजीओए के अध्यक्ष चन्ना रेड्डी और महासचिव राजेंद्र सिह ने कहा, "हमें केंद्रीय मंत्रालय से टेलीफोन आया है। चूंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 जून तक देश में नहीं हैं, इसलिए हमसे हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया गया और 27 जून के बाद वार्ता के लिए आने को कहा गया है।"
उन्होंने कहा, "इसे देखते हुए और लोगों के हित में, हमने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है।"
एआईसीओजीओए के एक और महासचिव कौसर हुसैन ने आईएएनएस को बताया, "हमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से फोन आया और उन्होंने हमें बातचीत के लिए बुलाया है.. हमने अस्थाई रूप से हड़ताल वापस ले ली है, क्योंकि इससे ट्रक चालक और आम जनता दोनों प्रभावित हो रहे थे।"
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


